मौसम विभाग ने जताई बारिश और ओले गिरने की संभावना, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम का हाल

MP me baarish kab hogi पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा प्रभाव, छाएंगे बादल, 13 मार्च के बाद इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि, जानें IMD पूर्वानुमान

  •  
  • Publish Date - March 11, 2023 / 03:35 PM IST,
    Updated On - March 11, 2023 / 03:35 PM IST

Rain alert issued in Delhi-UP

MP me baarish kab hogi: भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। अगले हफ्ते एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि के आसार है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को कुछ इलाकों में मौसम में मामूली बदलाव हो सकता है, लेकिन अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। 11, 12 और 13 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहेगा, लेकिन इसके बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। भोपाल में 11 मार्च को मौसम साफ हो जाएगा। 12 और 13 मार्च को बादल छाए रहेंगे। वहीं 14 मार्च से हल्की बारिश का दौर शुरू होगा।

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

MP me baarish kab hogi: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 12 मार्च से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होना शुरू हो जाएगा, जिसका असर मध्य प्रदेश पर 14 मार्च से दिखाई देगा, इसके प्रभाव से 15 से 18 मार्च के बीच तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने की संभावना है। 14 मार्च से हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। ग्वालियर अंचल का मौसम बिगड़ने से 13 मार्च से हल्के बादल छा जाएंगे और 14 से 15 मार्च के बीच में गरज चमक के साथ फिर से बूंदाबांदी के आसार हैं। 18 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। 18 मार्च तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा, इसके बाद 20 मार्च से मौसम में बदलाव नजर आएगा।

बारिश-ओलावृष्टि के आसार

MP me baarish kab hogi: 14 मार्च को उत्तर भारत सक्रिय होने वाले इस पश्चिमी विक्षोभ के असर से इंदौर सहित प्रदेशभर में 14 से 20 मार्च तक बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। शनिवार व रविवार को मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। जबलपुर में मौसम शुष्क रहेगा। वर्षा, बादल छाने की संभावना भी नही है। लेकिन बालाघाट, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल सहित कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। ग्वालियर जिले की तहसीलें भी प्रभावित रहेंगी।

ये भी पढ़ें- साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो, मगर…जेल के अंदर से सामने आया सिसोदिया का मैसेज

ये भी पढ़ें- एक भैंस की वजह से 22 लोग हिरासत में और 6 अस्पताल में, जानें क्या है पूरा मामला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें