MP Weather Report 15th September 2025 || Image- IBC24 News File
MP Weather Report 15th September 2025: भोपाल: जुलाई, अगस्त और सितम्बर महीने में मध्य भारत का ज्यादातर हिस्सा मानसून के आगोश में है। बात करें मध्य प्रदेश की तो यह के अलग-अलग जिलों हर दिन मूसलाधार बारिश हो रही है। पिछले दिनों इस बारिश की वजह से कई जिले बाढ़ की चपेट में भी थे। शासन-प्रशासन की तरफ से इन जिलों में राहत और बचाव कार्य चलाया गया था। भारतीय मौसम विज्ञान हर दिन अलग-अलग जिलों के लिए चेतावनी जारी करता रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ है।
वही अब मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कुछेक बड़े शहरों में भरी बारिश की आशंका जाहिर की है। आने वाले दिनों में इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक हवा में नमीं आने के कारण मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा भी हो रही है और आने वाले दिनों में यह बारिश तेज हो सकती है। फ़िलहाल प्रदेश के आसमान में मानसून के अलग-अलग सिस्टम एक्टिव है।
READ ALSO: UP Road Accident News: आप में भिड़ी दो तेज रफ्तार बाइक, दो लोगों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर
MP Weather Report 15th September 2025: छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल व उत्तराखंड और जम्मू जैसे पर्वतीय राज्य इन दिनों भीषण बाढ़ की चपेट में है। लिहाजा इससे सबक लेते हुए मौसम विभाग के चेतावनी के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गई है। नगर सेना दल और रेस्क्यू टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए जिले के बड़े अधिकारी प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे है और मातहत अफसर, कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे है। प्रशासन ने अपील की है कि, बेवजह बारिश में घरों से बाहर नहीं निकले और सुरक्षित स्थानों में ही बने रहें।