MP Weather Update /Image Credit: IBC24 File
MP Weather Latest Update: भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि, मानसून 10 जून के बाद एंट्री कर सकता है। हालांकि, प्री-मानसून एक्टिविटी के कारण बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। IMD ने आज कई जिलों में बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, सीहोर, भोपाल, विदिशा, गुना, सागर, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, रीवा, मैहर, सतना, कटनी, जबलपुर, दमोह, पन्ना, छरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
बात करें छत्तीसगढ़ की तो अगले 5 दिन में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ तेज हवा चलने तथा संभावना है। छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायपुर में 38°, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में 24°C दर्ज किया गया।