mp weather news/ image source: IBC24
MP Weather News: मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में बढ़ते ठंड के बीच मौसम 360 डिग्री करवाट लेने वाला है। जी हां, मध्यप्रदेश में बढ़ते ठंड के बीच बारिश का दौर देखा जाएगा। दरअसल, पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर एक डिप्रेशन (अवदाब) एक्टिव है। जिसका असर आने वाले 4 दिन तक मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा। इसी के चलते एमपी में कुछ दिनों बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, 26, 27 और 28 अक्टूबर को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की बारिश के आसार है। कुछ जिलों में दिनभर बादल रहेंगे।
MP Weather News: मौसम विभाग ने आज मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के आधे हिस्से में कहीं-कहीं आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है।
शनिवार को भोपाल, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में बूंदाबांदी हो सकती है। बादल छाए रहने से दिन के तापमान में गिरावट भी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाता है, जो जनवरी तक रहता है। इस बार फरवरी तक ठंड का असर रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले सर्दियों के मौसम में 2010 के बाद सबसे भीषण ठंड का एहसास हो सकता है।