MP Weather Update: प्रदेश में अगले 24 घंटों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

MP Weather Update: प्रदेश में अगले 24 घंटों में  होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - August 7, 2023 / 08:09 AM IST,
    Updated On - August 7, 2023 / 08:10 AM IST

MP Weather Update: भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम मेहरबान है। लगातार हो रही बारिश की वजह से कई राज्यों में की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं नदी नाले उफान पर आ गए हैं। कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग से जानकारी मिली है कि रीवा, सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। फिलहाल अभी की बात की जाए तो भारी बारिश की संभावना कम है।

READ MORE:  NIA के छापे में पकड़े गए दस संदिग्ध रिहा, पूछताछ में सामने आई दिल्ली टेरर फंडिंग से जुड़ी ये बड़ी बातें 

MP Weather Update: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के 17 इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ के भी 12 से अधिक जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट करते हुए लोगों को सलाह दी गई है। वहीं, अभी 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश सहित पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मध्य बारिश के साथ कुछ जगह पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें