CG Weather Update
MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरु हो सकता है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में भारी से लेकर मध्यम बारिश की आशंका बताई गई है। बंगाल की खाड़ी के पास बने चक्रवात का प्रदेश के मौसम पर असर दिखेगा, जिसके चलते आज प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रीवा, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों समेत रायसेन, शिवपुरी, मुरैना श्योपुर कलां में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजधानी भोपाल में बादल छाएं रहेंगे, हल्की-फुल्की बूंदाबांदी के भी आसार दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि रविवार तक इसी तरह का मौसम रहेगा।