Raipur Weather News: राजधानी रायपुर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हो रही है बारिश, कई जगहों पर ब्लैकआउट की स्थिति

Raipur Weather News: राजधानी रायपुर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हो रही है बारिश, कई जगहों पर ब्लैकआउट की स्थिति

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 07:47 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 07:47 PM IST

Raipur Weather News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में तेज बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव और बिजली गुल।
  • अंडरब्रिज और फ्लाईओवर की लाइटें बंद, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान।
  • मौसम विभाग का अलर्ट: अगले 3 दिन हल्की बारिश के साथ तापमान में फिर से बढ़ोतरी की संभावना।

रायपुर: Raipur Weather News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां सुबह भारी उमस और भीषण गर्मी के बाद शाम होते ही तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। जिसकी वजह से राजधानी के जगह जगह पर जलभराव से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है।

Read More: Bonus Share: बोनस के बाद धूम! 11 जून को ये 2 कंपनियां Ex-Bonus ट्रेड करेंगी, क्या आपके पास हैं ये शेयर? 

Raipur Weather News इतना ही नहीं कई जगहों पर शहर में कई जगहों पर ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है। स्ट्रीट लाइट के साथ साथ फ्लाई ओवर, रेलवे अंडर ब्रिज की लाइट भी बंद हो चुकी है। सड़कों पर जलभराव की वजह से ट्रफिक जाम हो चुकी है और आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Read More: Khajuraho Airport Plane Crash: एयरपोर्ट पर ट्रेनी प्लेन गिरा, कई मीटर तक रनवे से टकराता गया एयरक्राफ्ट, टूट गए कई हिस्से

आपको बता दें कि इसी तरह कुछ देर बारिश हुई तो निचली बस्तियों में पानी भरने की संभावना है। जिसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों तक हल्की से माध्यम बारिश होने संभावना जारी करने के बाद लोगों को आज गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

रायपुर में आज बारिश हुई क्या?

हां, रायपुर में आज शाम तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई जिससे कई जगह जलभराव हो गया।

क्या रायपुर में अगले 3 दिन बारिश होगी?

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

रायपुर के मौसम का तापमान कितना रहेगा?

तापमान में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है लेकिन अगले कुछ दिनों में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है।