Weather Update Latest News: दो दिन बाद फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन शहरों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

Weather Update Latest News: दो दिन बाद फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन शहरों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

  •  
  • Publish Date - February 16, 2025 / 09:49 AM IST,
    Updated On - February 16, 2025 / 09:49 AM IST

Weather Update News| Image Source IBC24 Customize

HIGHLIGHTS
  • 19 फरवरी को यूपी के पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है।
  • तापमान में 2-4 डिग्री की कमी होने की संभावना।
  • यूपी के कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश का अलर्ट।

नई दिल्ली: Weather Update Latest News देश के लगभग सभी राज्यों में ठंड की विदाई हो चुकी है। जिसके बाद गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। कई प्रदेश में गर्मी इस कदर बढ़ गई है कि अभी से लोगों को बेचैनी महसूस हो रही है। तो वहीं कई प्रदेश में अभी भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां मौसम में उथल पुथल का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर यहां बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 19 फरवरी से यूपी में फिर काले बादल छा सकते हैं।

Read More: Bharat Tex 2025 : कपड़ा मेला ‘भारत टेक्स 2025’ में शामिल होंगे पीएम मोदी, टेक्सटाइल इंडस्ट्री को मिलेगा नया आयाम, जानिए खास बातें 

इस दिन होगी बारिश

Weather Update Latest News वहीं 15 फरवरी को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। 16, 17 और 18 फरवरी को मौसम ऐसा ही रहेगा। वहीं 19 फरवरी को यूपी के पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा। अगले 48 घंटे में अधिकतम और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। इस बीच 19 फरवरी को यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

Read More: Petrol Diesel Price Latest News: सुबह-सुबह आम आदमी के लिए आई अच्छी खबर, इतने रुपए कम हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम 

यूपी के इन जिलो में हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, मऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फरुर्खाबाद, कन्नौज, इटावा और औरैया में तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 14 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा, जिससे प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में 19 फरवरी को बारिश का अनुमान क्यों है?

उत्तर प्रदेश में 19 फरवरी को पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश होने की संभावना है, क्योंकि मौसम विभाग ने काले बादल और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

क्या उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होगी?

नहीं, बारिश मुख्यतः यूपी के पश्चिमी हिस्से में जैसे मुरादाबाद, संभल, रामपुर, और गाजियाबाद आदि जिलों में हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में तापमान में कितनी कमी आ सकती है?

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी हो सकती है।

उत्तर प्रदेश के कौन-कौन से जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं?

मुरादाबाद, गोरखपुर, रायबरेली, मेरठ, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और अन्य कई जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना है।