CG Weather Update Today: प्रदेश में अगले 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात से जमकर बारिश हो रही है।

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 07:25 AM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 07:36 AM IST

CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में शुक्रवार रात से बारिश हो रही।
  • रायपुर और अस-पार के इलाकों में भी जमकर बारिश हो रही है।
  • मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात से जमकर बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर और आस-पास के इलाकों में भी बीती रात से जमकर बारिश हो रही है। रात भर से हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है। इतना ही नहीं बीती रात से हो रही बारिश के चलते कई डेम और नहर उफान पर है। वहीं मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Khatu Shyam Helicopter Service: श्याम भक्तों के लिए बड़ी खबर.. खाटू श्याम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा!.. सिविल एविएशन मंत्री ने कही ये बात

इन जिलों में होगी बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीगढ़ की राजधानी रायपुर और सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा समेत प्रदेश के अन्य कई स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें:Shefali Jariwala Passed Away: अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन, मौत की चौंकाने वाली वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

प्रदेश के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

CG Weather Update Today: इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर का शुक्रवार का तापमान केवल 30 डिग्री ही था। इसका मतलब ये है कि, प्रदेशवासियों को अब गर्मी से राहत मिल गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि, बिना काम के घर से बाहर न नीकले।