MP Weather Latest Update | Source : File Photo
नई दिल्ली : CG-MP Weather Update : देश भर में इस समय मानसून का दौर जारी है। कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है और बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। लगातार हो रही बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कल यानी कि 19 अगस्त को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के मुताबिक सोमवार को देश के कई हिस्सों में कल भारी बारिश हो सकती है। IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के मुताबिक सोमवार को देश के कई हिस्सों में कल भारी बारिश हो सकती है।
CG-MP Weather Update : IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा के लिए आज और कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यहां बहुत भारी बारिश का अनुमान है। बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश जैसे उत्तर पश्चिमी राज्यों में आगामी 5-7 दिनों में भारी बारिश का अनुमान है। दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है।