CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में आज भी होगी बारिश, दिन भर छाए रहेंगे बादल, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में दो दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है।

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 07:34 AM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 07:36 AM IST

CG Weather Update Today/ Image source: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में दो दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है।
  • रूवार को भी दिन भर प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और बीच-बीच में बूंदाबांदी भी हुई।
  • मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में दो दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है। बुधवार शाम को हुई मूसलाधार बारिश के बाद गुरूवार को भी दिन भर प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और बीच-बीच में बूंदाबांदी भी हुई। मौसम में हुए बदलाव के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई है।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Mausam: आज फिर तेज आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

इन इलाकों में होगी बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। इतना ही प्रदेश में तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताया गई है। गुरूवार को मौसम में बदलाव होने के बाद भी राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री रहा है। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि, बारिश के साथ तेज हवा चलने से गर्म हवाओं का प्रभाव आज काम रहने वाला है। मौसम विभाग से मिली जानकरी के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई, बलौदाबाजार समेत बस्तर संभाग के जिलों में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश होगी।