Aaj ka Mausam: आज फिर तेज आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

Aaj ka Mausam: आज फिर तेज आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 07:29 AM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 07:39 AM IST

Aaj ka Mausam/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • भोपाल सहित प्रदेश में आज से बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट
  • अगले 03 दिन तक प्रदेश में बारिश और तेज़ आंधी का रहेगा दौर
  • मंडला और बालाघाट के रास्ते 16 से 18 जून तक प्रदेश में दस्तक देगा मानसून

Aaj ka Mausam: भोपाल। देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। दिन में तेज धूप तो शाम होते होते कही तेज आंधी, तो कहीं गरज-चमक के साथ हल्की या फिर झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि, कुछ इलाकों में तेज गर्मी भी पड़ रही है। ऐसे में बात करें मध्यप्रदेश की तो भोपाल सहित प्रदेश में आज से बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 03 दिन तक प्रदेश में बारिश और तेज़ आंधी का दौर जारी रहेगा।

Read More: COVID-19 Cases in India: सावधान..! भारत में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना का नया वेरिएंट, आज फिर सामने आए इतने नए मामले 

एमपी में 16 से 18 जून तक दस्तक देगा मानसून  (MP Weather Update)

बता दें कि, प्री-मानसून की बारिश से पिछले 24 घंटे में पूरा प्रदेश भीगा नजर आया। गर्मी के इस सीजन में पहली बार पूरे प्रदेश में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मंडला और बालाघाट के रास्ते 16 से 18 जून तक प्रदेश में मानसून दस्तक देगा।

Read More: Chhattisgarh Ki Baat: नक्सल खत्म.. सियासत जारी, कांग्रेस की नई तैयारी! क्या नक्सलवाद के खात्मे का श्रेय बीजेपी को मिलने की बात से परेशान है कांग्रेस?

छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम (CG Weather Update)

बता करें छत्तीसगढ़ की तो प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना है। IMD ने बस्तर संभाग के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार जताए हैं, जिसके चलते भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होगी। बता दें कि, राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया है। आज, बारिश के साथ चली तेज हवाओं के चलते गर्म हवाओं का प्रभाव कम रहेगा। वहीं, आज भी राजधानी में दिनभर छाए बादल रहेंगे।

क्या भोपाल और मध्यप्रदेश के अन्य हिस्सों में आज बारिश होगी?

हाँ। मौसम विभाग ने भोपाल सहित कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि आज से अगले तीन दिन तक बारिश के साथ तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।

येलो और ऑरेंज अलर्ट का मतलब क्या होता है?

येलो अलर्ट में सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। हल्की से मध्यम बारिश और आंधी की संभावना होती है। वहीं, ऑरेंज अलर्ट में ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता होती है। भारी बारिश, तेज हवाएं और स्थानीय बाढ़ की स्थिति बन सकती है।

मध्यप्रदेश में कौन-कौन से जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं?

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सागर, और रीवा सहित कई जिलों में तेज बारिश और आंधी की संभावना है। विशेष रूप से पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों पर ज्यादा असर पड़ सकता है।

ताजा खबर