Aaj ka Mausam/Image Credit: IBC24 File
Aaj ka Mausam: भोपाल। देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। दिन में तेज धूप तो शाम होते होते कही तेज आंधी, तो कहीं गरज-चमक के साथ हल्की या फिर झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि, कुछ इलाकों में तेज गर्मी भी पड़ रही है। ऐसे में बात करें मध्यप्रदेश की तो भोपाल सहित प्रदेश में आज से बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 03 दिन तक प्रदेश में बारिश और तेज़ आंधी का दौर जारी रहेगा।
एमपी में 16 से 18 जून तक दस्तक देगा मानसून (MP Weather Update)
बता दें कि, प्री-मानसून की बारिश से पिछले 24 घंटे में पूरा प्रदेश भीगा नजर आया। गर्मी के इस सीजन में पहली बार पूरे प्रदेश में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मंडला और बालाघाट के रास्ते 16 से 18 जून तक प्रदेश में मानसून दस्तक देगा।
छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम (CG Weather Update)
बता करें छत्तीसगढ़ की तो प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना है। IMD ने बस्तर संभाग के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार जताए हैं, जिसके चलते भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होगी। बता दें कि, राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया है। आज, बारिश के साथ चली तेज हवाओं के चलते गर्म हवाओं का प्रभाव कम रहेगा। वहीं, आज भी राजधानी में दिनभर छाए बादल रहेंगे।