Weather Update News: 17 जून तक लगातार होगी बारिश, ​इन हिस्सों के लिए अलर्ट जारी, भूस्खलन और जलस्तर बढ़ने की भी चेतावनी

Weather Update News: 17 जून तक लगातार होगी बारिश, ​इन हिस्सों के लिए अलर्ट जारी, भूस्खलन और जलस्तर बढ़ने की भी चेतावनी

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 04:42 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 04:42 PM IST

CG Weather Update Today| Photo Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • उत्तराखंड के कई जिलों में 17 जून तक भारी बारिश
  • भीषण गर्मी से लोगों को मिल सकती है राहत
  • मानसून की सक्रियता कुमाऊं और गढ़वाल में बढ़ रही है

नई दिल्ली: Weather Update News पिछले कुछ दिनों की बारिश के बाद देश में एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। कई हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में हैं। जिसके चलते लोगों को घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया है।

Read More: Satna Marpit News: चाकूबाज अपराधियों के हौंसले बुलंद… युवकों पर किया चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, घटना का CCTV वीडियो आया सामने 

Weather Update News इसी बीच गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है। मौसम विभाग ने अगामी दिनों के लिए भारी बारिश का अनुमान जताया है। बताया जा रहा है कि कई इलाकों में मानसून सक्रिय रहने वाला है।

Read More: Gwalior Wife Murder Case: जिसने सात फेरे लिए उसी ने जान ले ली… पत्नी की हत्या के आरोपी पति को उम्रकैद, कोर्ट ने सुनाया फैसला

आपको बता दें कि देहरादून में पिछले दो दिनों से हल्की बारिश हो रही है। इसी बीच मौमस विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल में अनेक स्थानों पर 17 जून तक बारिश की संभावना जताई है। साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

क्या उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो चुका है?

जी हां, मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में मानसून धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है और 17 जून तक कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

भीषण गर्मी से राहत कब मिलेगी?

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में संभावित भारी बारिश से भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।

किन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है?

पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, चमोली और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।