Publish Date - June 13, 2025 / 04:42 PM IST,
Updated On - June 13, 2025 / 04:42 PM IST
CG Weather Update Today| Photo Credit: IBC24 File
HIGHLIGHTS
उत्तराखंड के कई जिलों में 17 जून तक भारी बारिश
भीषण गर्मी से लोगों को मिल सकती है राहत
मानसून की सक्रियता कुमाऊं और गढ़वाल में बढ़ रही है
नई दिल्ली: Weather Update News पिछले कुछ दिनों की बारिश के बाद देश में एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। कई हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में हैं। जिसके चलते लोगों को घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया है।
Weather Update News इसी बीच गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है। मौसम विभाग ने अगामी दिनों के लिए भारी बारिश का अनुमान जताया है। बताया जा रहा है कि कई इलाकों में मानसून सक्रिय रहने वाला है।
आपको बता दें कि देहरादून में पिछले दो दिनों से हल्की बारिश हो रही है। इसी बीच मौमस विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल में अनेक स्थानों पर 17 जून तक बारिश की संभावना जताई है। साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।