MP Weather Upadte
MP Weather: भोपाल। मध्य प्रदेश ने एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक ग्वालियर, चंबल, उज्जैन संभाग, सागर और रीवा संभाग के जिले में बारिश होने के आसार हैं, इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है। वही 18 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही मौसम में बदलाव आएगा और तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी। 20 अक्टूबर के बाद प्रदेश में ठंड का असर देखने को मिलेगा।
MP Weather: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से प्रदेश में अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग संभागों में बारिश होने की संभावना है, इस दौरान कई जगहों पर वज्रपात की भी स्थिति भी बनने के संकेत है।3 दिनों में प्रदेश के उत्तरी और मध्य क्षेत्र में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी, ऐसे में किसानों को सलाह दी गई है कि वह अपनी कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रख लें, अन्यथा नुकसान हो सकता है।वही इंदौर संभाग में भी बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होगी।
MP Weather: एमपी मौसम विभाग की मानें तो रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ग्वालियर चंबल संभाग, उज्जैन संभाग का मौसम बदलने की संभावना है, इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होगी। वही 16 अक्टूबर को भी ग्वालियर चंबल संभाग, उज्जैन संभाग, भोपाल संभाग, सागर संभाग, रीवा संभाग, इंदौर संभाग के जिले झाबुआ धार में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। 17 अक्टूबर को ग्वालियर चंबल संभाग, सागर संभाग, रीवा संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना है।
ये भी पढ़ें- Shehla Rashid On Modi: मोदी की कट्टर आलोचक के बदले स्वर, कश्मीर में शांति लाने का दिया श्रेय, कही ऐसी बात