Vidhan Sabha Visit: आज इन विधानसभाओं में होगा BJP और कांग्रेस के दिग्गजों का धुआंधार प्रचार, आमसभा को करेंगे संबोधित…
Arun Sao and CM Bhupesh Baghel visit Vidhan sabha विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों जुट गई हैं।
Kalyan Satta Matka Live Result
Arun Sao and CM Bhupesh Baghel visit Vidhan sabha : रायपुर। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों जुट गई हैं। दिग्गजों का प्रदेश में लगातार दौरे का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सुबह 11 बजे पीथमपुर में प्रचार करेंगे। चंदली, मनोहरपुर, कंचनपुर, मोहतारी तेली में भी प्रचार करेंगे। बता दें कि अरुण साव लोरमी विधानसभा से प्रत्याशी हैं।
Arun Sao and CM Bhupesh Baghel visit Vidhan sabha : वहीं तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम भूपेश बघेल का भी आज 6 विधानसभाओं का दौरा है। सुबह 11.30 बजे रायपुर से कसडोल में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा दोपहर 1.15 पर बिलाईगढ़ विधानसभा, 4 बजे बलौदाबाजार विधानसभा, 5:10 बजे रायपुर उत्तर, शाम 6 बजे रायपुर पश्चिम में भी आमसभा को संबोधित करेंगे।

Facebook



