CG Assembly Election : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की बल्ले-बल्ले! 50 से अधिक लोग कांग्रेस में शामिल

CG Assembly Election: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार और क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग के विकास कार्यों के प्रति समर्पण से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने कांग्रेस में प्रवेश किया है। विधायक अनूप नाग के दौरे के समय इन गांव के निवासियों ने विधायक नाग से मिलकर कांग्रेस प्रवेश की इच्छा जाहिर की।

CG Assembly Election : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की बल्ले-बल्ले! 50 से अधिक लोग कांग्रेस में शामिल

congrss join

Modified Date: September 24, 2023 / 04:51 pm IST
Published Date: September 24, 2023 4:50 pm IST

CG Assembly Election 2023: पखांजुर। विधानसभा के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के काम और अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के विकास कार्यों के प्रति समर्पण से प्रभावित होकर कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम पी.व्ही.39 इंद्रप्रस्थ में आयोजित भेट मुलाकात कार्यक्रम में परलकोट के वरिष्ठ नोटरी अधिवक्ता देवव्रत शील ( टाकू ) समेत तीन दर्जन से अधिक नागरिकों सहित 50 से ज्यादा लोगों ने कांग्रेस में प्रवेश किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार और क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग के विकास कार्यों के प्रति समर्पण से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने कांग्रेस में प्रवेश किया है। विधायक अनूप नाग के दौरे के समय इन गांव के निवासियों ने विधायक नाग से मिलकर कांग्रेस प्रवेश की इच्छा जाहिर की।

read more: Filmmaker George Passes Away: राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित इस बड़े फिल्म निर्माता का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक 

 ⁠

CG Assembly Election 2023: वहीं, ग्रामीणों की की भावनाओं का सम्मान करते हुए, अनूप नाग ने इनके कांग्रेस प्रवेश के लिए अपनी सहमति दी तथा इन लोगों को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर विधिवत रूप से इनका कांग्रेस प्रवेश कराया। ग्रामीणों को कांग्रेस की सदस्य्ता दिलाने के बाद विधायक नाग ने कहा कांग्रेस परिवार में शामिल होने वाले सभी ग्रामवासियों का स्वागत है।

ग्रामीणों की माने तो परलकोट सहित पूरे अंतागढ़ विधानसभा के सभी क्षेत्रों में विकास के हर संभव कार्य किए गए है,भविष्य में भी हर समस्याओं के निदान के लिए आप सभी के प्रेम और विश्वास के बदौलत तत्परता से कार्य किया जाएगा।

read more: AIIMS Recruitment 2023: असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर समेत 93 पदों पर निकली भर्ती, जल्द कर लें आवेदन 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com