Filmmaker George Passes Away: राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित इस बड़े फिल्म निर्माता का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मलयालम फिल्म निर्माता जॉर्ज का निधन National Award-winning Malayalam filmmaker George passes away

  •  
  • Publish Date - September 24, 2023 / 03:52 PM IST,
    Updated On - September 24, 2023 / 04:24 PM IST

filmmaker George passes away: कोच्चि। मलयालम फिल्मों के निर्माता और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित केजी जॉर्ज का रविवार को कक्कानाड के पास एक वृद्धाश्रम में निधन हो गया।

वृद्धाश्रम के सूत्रों के मुताबिक, वह 78 साल के थे। सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ निर्देशक को पांच साल पहले स्ट्रोक पड़ा था और पिछले कुछ महीने उनके लिए मुश्किलों से भरे थे।

उनके निधन पर राजनीतिक नेताओं, अभिनेताओं, निर्देशकों और अलग-अलग तबके के लोगों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अपने शोक संदेश में कहा कि फिल्म निर्माता की मृत्यु मलयालम फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

read more: Khandwa News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री का बयान, एक बार फिर हिंदू राष्ट्र का किया आह्वान

मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में निर्देशक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जॉर्ज ने सामाजिक संरचना और व्यक्तियों की मानसिकता का विश्लेषण करके समाज को प्रभावित करने वाले मुद्दों को सामने रखा।

विजयन ने कहा कि उन्होंने कलात्मक और व्यावसायिक सिनेमा के बीच अंतर को कम करने के लिए काम किया।

वृद्धाश्रम ने कहा कि जॉर्ज का अंतिम संस्कार मंगलवार को किए जाने की संभावना है।

read more: I.N.D.I.A’s PM Candidate: ‘I.N.D.I.A गठबंधन का प्रधानमंत्री उम्मीदवार’ घोषित…! इस नेता के नाम पर लगी मुहर

उन्हें सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म ‘स्वप्नादानम’ (1976) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। वर्ष 1970 में अपना फिल्मी करियर शुरू करने के बाद से उन्होंने नौ राज्य फिल्म पुरस्कार भी हासिल किए थे।

मलयालम सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए केरल सरकार के सर्वोच्च सम्मान ‘जे सी डेनियल अवॉर्ड’ के लिए 2015 में उनका चयन किया गया था।

वृद्धाश्रम ने कहा कि उनकी पत्नी सेल्मा जॉर्ज और बेटा अरुण गोवा में हैं और बेटी तारा विदेश में हैं।