MP BJP 5th List: भाजपा उम्मीदवारों की बढ़ी टेंशन! कुछ देर में जारी होने जा रही पांचवी सूची
MP BJP 5th List बीजेपी की पांचवी सूची के जल्द जारी होने के संकेत, देर रात दिल्ली में हुई बैठक में नामों पर लगी मुहर
MP BJP 5th List
MP BJP 5th List: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा हुआ है। इससे पहले विभिन्न दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तो कुछ सीटों पर अभी मामला अटका हुआ है। जिसे लेकर वर्तमान विधायकों के अंदर टिकट कटने का डर है। मध्य प्रदेश भाजपा ने अभी तक 4 लिस्ट जारी कर 136 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है।
MP BJP 5th List: इसके अलावा बाकि बचे 94 विधानसभा सीटों के लेकर आज पिक्चर क्लीयर हो जाएगी। ऐसे कयास लगाए ज रहे है कि आज 18 अक्टूबर को एमपी बीजेपी अपनी पांचवी लिस्ट जारी करने वाली है। देर रात दिल्ली में हुई बैठक में अंतिम मुहर लग चुकी है। जिसके बाद पांचवी सूची में शामिल उम्मीदवारों को संगठन से संकेत मिलने लगे है। ऐसा माना जा रहा है कि ये बीजेपी की आखिरी लिस्ट हो सकती है जिसमें कई विधायकों के टिकट कटने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

Facebook



