Bajaj Chetak C25 Electric Scooter: महज इतने घंटे के चार्ज में लंबा सफर! यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स और रेंज में सब पर भारी, कीमत जानकर नहीं होगा भरोसा!

Bajaj Chetak C25 Electric Scooter: बजाज चेतक का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखने और डिजाइन में पुराने मॉडल जैसा है, लेकिन इसमें एंट्री-लेवल सेगमेंट के सभी जरूरी और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। यह स्कूटर आज से देशभर में बजाज चेतक की डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है।

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 02:35 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 02:38 PM IST

(Bajaj Chetak C25 Electric Scooter/ Image Credit: Bajaj Auto)

HIGHLIGHTS
  • ₹91,399 की शुरुआती कीमत में दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • फुल मेटैलिक बॉडी, जो इसे मजबूत और प्रीमियम बनाती है
  • एक चार्ज में 113 किमी तक की रेंज

नई दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में तेजी से बढ़ रहा है और इसी कड़ी में बजाज ऑटो ने अपने लोकप्रिय ब्रांड चेतक को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak C25 के रूप में लॉन्च किया है। इस स्कूटर की शुरुआत कीमत 91,399 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। चेतक का यह नया मॉडल डिजाइन, फीचर्स और रेंज के मामले में पहले से ज्यादा बेहतर बताया जा रहा है। यह स्कूटर डेली सिटी राइड के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।

लुक वही, लेकिन नए टच के साथ (Same Look, but with a New Touch)

Bajaj Chetak C25 में वही नियो-रेट्रो डिजाइन देखने को मिलता है, जिसके लिए बजाज चेतक जाना जाता है। इसका लुक पुराने चेतक मॉडल्स जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ नए बदलाव किए गए हैं। सामने की तरफ सिंपल एप्रन और हल्के कर्व्स इसे क्लीन और प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें हॉर्सशू शेप LED हेडलैंप दिया गया है। साइड पैनल्स पर नए ग्राफिक्स और पीछे की तरफ नया टेललाइट डिजाइन दिया गया है, जिससे यह स्कूटर थोड़ा अलग नजर आता है।

मेटैलिक बॉडी और आरामदायक राइड (Metallic Body and Comfortable Ride)

Bajaj Chetak C25 भारतीय बाजार का ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें पूरी मेटैलिक बॉडी दी गई है। यह इसे मजबूत और प्रीमियम बनाता है। स्कूटर में 25 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए काफी उपयोगी है। इसके अलावा इसमें 650 मिमी लंबी फुल-लेंथ सीट दी गई है, जो दो लोगों के लिए आरामदायक राइड का अनुभव देती है। यह स्कूटर रेसिंग रेड, मिस्टी येलो, ओशन टील, एक्टिव ब्लैक, ओपलसेंट सिल्वर और क्लासिक व्हाइट जैसे छह कलर में उपलब्ध है।

स्मार्ट फीचर्स से लैस स्कूटर (Scooter Equipped with Smart Features)

नए Bajaj Chetak C25 में कलर LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके जरिए कॉल और SMS नोटिफिकेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें हिल होल्ड असिस्ट भी दिया गया है, जिसकी मदद से यह स्कूटर दो लोगों के साथ करीब 19% तक की चढ़ाई आसानी से चढ़ सकता है। ये फीचर्स इसे एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में खास बनाते हैं।

बैटरी, रेंज और चार्जिंग डिटेल्स (Battery, Range and Charging Details)

Bajaj Chetak C25 में फ्लोरबोर्ड के नीचे 2.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो 2.2 kW की इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। कंपनी के अनुसार, यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 113 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटा है, जो शहर में रोजाना चलाने के लिए पर्याप्त है। बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में करीब 2 घंटे 25 मिनट लगते हैं। इसके साथ मिलने वाले 750W ऑफ-बोर्ड चार्जर से बैटरी 4 घंटे से कम समय में फुल चार्ज हो जाती है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जिससे राइड स्मूद हो जाती है।

इन्हें भी पढ़ें:

बजाज चेतक C25 की कीमत कितनी है?

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹91,399 है।

चेतक C25 की रेंज कितनी है?

कंपनी के अनुसार यह एक बार चार्ज में 113 किलोमीटर तक चल सकता है।

बैटरी चार्ज होने में कितना समय लगता है?

0–80% चार्ज में 2 घंटे 25 मिनट और फुल चार्ज में 4 घंटे से कम समय लगता है।

क्या इसमें स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं?

हां, इसमें कलर LCD डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।