(Bajaj Chetak C25 Electric Scooter/ Image Credit: Bajaj Auto)
नई दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में तेजी से बढ़ रहा है और इसी कड़ी में बजाज ऑटो ने अपने लोकप्रिय ब्रांड चेतक को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak C25 के रूप में लॉन्च किया है। इस स्कूटर की शुरुआत कीमत 91,399 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। चेतक का यह नया मॉडल डिजाइन, फीचर्स और रेंज के मामले में पहले से ज्यादा बेहतर बताया जा रहा है। यह स्कूटर डेली सिटी राइड के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।
Bajaj Chetak C25 में वही नियो-रेट्रो डिजाइन देखने को मिलता है, जिसके लिए बजाज चेतक जाना जाता है। इसका लुक पुराने चेतक मॉडल्स जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ नए बदलाव किए गए हैं। सामने की तरफ सिंपल एप्रन और हल्के कर्व्स इसे क्लीन और प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें हॉर्सशू शेप LED हेडलैंप दिया गया है। साइड पैनल्स पर नए ग्राफिक्स और पीछे की तरफ नया टेललाइट डिजाइन दिया गया है, जिससे यह स्कूटर थोड़ा अलग नजर आता है।
Bajaj Chetak C25 भारतीय बाजार का ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें पूरी मेटैलिक बॉडी दी गई है। यह इसे मजबूत और प्रीमियम बनाता है। स्कूटर में 25 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए काफी उपयोगी है। इसके अलावा इसमें 650 मिमी लंबी फुल-लेंथ सीट दी गई है, जो दो लोगों के लिए आरामदायक राइड का अनुभव देती है। यह स्कूटर रेसिंग रेड, मिस्टी येलो, ओशन टील, एक्टिव ब्लैक, ओपलसेंट सिल्वर और क्लासिक व्हाइट जैसे छह कलर में उपलब्ध है।
नए Bajaj Chetak C25 में कलर LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके जरिए कॉल और SMS नोटिफिकेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें हिल होल्ड असिस्ट भी दिया गया है, जिसकी मदद से यह स्कूटर दो लोगों के साथ करीब 19% तक की चढ़ाई आसानी से चढ़ सकता है। ये फीचर्स इसे एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में खास बनाते हैं।
Bajaj Chetak C25 में फ्लोरबोर्ड के नीचे 2.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो 2.2 kW की इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। कंपनी के अनुसार, यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 113 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटा है, जो शहर में रोजाना चलाने के लिए पर्याप्त है। बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में करीब 2 घंटे 25 मिनट लगते हैं। इसके साथ मिलने वाले 750W ऑफ-बोर्ड चार्जर से बैटरी 4 घंटे से कम समय में फुल चार्ज हो जाती है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जिससे राइड स्मूद हो जाती है।