Maruti Suzuki Standard Warranty: मारुती का बड़ा फैसला.. बढ़ाया सभी वाहनों का वारंटी पीरियड.. इन गाड़ियों की खरीद पर मिलेगा सीधा फायदा..

कंपनी ने अपनी सभी कारों के लिए वारंटी योजनाओं को और बेहतर बना दिया है। अब मारुति कारों पर 3 साल या 100,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) तक मानक वारंटी मिलेगी, जो पहले 2 साल या 40,000 किलोमीटर थी।

Maruti Suzuki Standard Warranty: मारुती का बड़ा फैसला.. बढ़ाया सभी वाहनों का वारंटी पीरियड.. इन गाड़ियों की खरीद पर मिलेगा सीधा फायदा..

Maruti Suzuki Standard Warranty Increased

Modified Date: July 15, 2024 / 11:01 pm IST
Published Date: July 15, 2024 11:01 pm IST

Maruti Suzuki Standard Warranty Increased: मुंबई: मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब आप अपनी पसंदीदा वैगनआर (WagonR), बलेनो (Baleno), ब्रेजा (Brezza) और अन्य मारुति कारों पर पहले से ज्यादा वारंटी का लाभ उठा सकते हैं।

Encounter In Jammu-Kashmir : डोडा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच फिर शुरू हुई मुठभेड़, भेजे गए अतिरिक्त बल 

कंपनी ने अपनी सभी कारों के लिए वारंटी योजनाओं को और बेहतर बना दिया है। अब मारुति कारों पर 3 साल या 100,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) तक मानक वारंटी मिलेगी, जो पहले 2 साल या 40,000 किलोमीटर थी।

 ⁠

Maharashtra Weather Update : प्रदेश में कल होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Maruti Suzuki Standard Warranty Increased: इस नई स्कीम के तहत आपकी कार का इंजन, ट्रांसमिशन, मैकेनिकल पार्ट्स, इलेक्ट्रिक सिस्टम और एयर कंडीशनिंग सिस्टम, (बिना किसी खर्चे के) 3 साल तक या 100,000 किलोमीटर तक सुरक्षित रहेंगे।

क्या कहती है मारुति सुजुकी?

मारुति सुजुकी के Marketing और सेल्स के सीनियर officer का कहना है कि मारुति कारों की उच्च गुणवत्ता के चलते ही ये वारंटी बढ़ाई गई है। हमारा लक्ष्य ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव और विश्वास दिलाना है।

अब आप अपनी नई मारुति कार के बारे में बिना किसी चिंता के अधिक समय तक आनंद ले सकते हैं। इस वारंटी योजना से आपको एक बेहतरीन Driving अनुभव मिलेगा और मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की Quality में विश्वास जताया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown