SCOOP Jeep: मार्केट में जल्द लॉन्च होने जा रही है ये सुपर कार, थार को देगी टक्कर, यहां देखें तस्वीरें

  •  
  • Publish Date - September 9, 2023 / 10:01 PM IST,
    Updated On - September 9, 2023 / 10:03 PM IST

SCOOP Jeep: नई दिल्ली। जीप इंडिया में  जल्द ही कम्पास एसयूवी लाइन-अप का विस्तार करने जा रही है। जो कम्पास डीजल-ऑटोमैटिक के अधिक किफायती, 2WD वेरिएंट पेश करेगा, जिसकी कीमत 16 सितंबर को घोषित की जाएगी। नए डीजल 2WD ऑटोमैटिक वेरिएंट पेश करने के साथ, पूरी जीप कंपास लाइन-अप को नए ग्रिल और अलॉय व्हील डिजाइन के साथ अपडेट किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Up Coming Movie: आ रहीं हैं बॉलीवुड की सबसे शानदार फिल्में, मचा देगी बॉक्स ऑफिस पर तहलका, देखें लिस्ट 

SCOOP Jeep: भारत में जीप कम्पास रेंज वर्तमान में केवल डीजल कर ही उपलब्ध हैं। जिसमें आटोमेटिक गियरबॉक्स केवल 4×4 वेरिएंट तक सीमित है बीएस6 स्टेज II मानदंडों के कारण 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया गया था।  इससे कंपास की शुरुआती कीमत भी बढ़ गई, खासकर ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी मगर तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहेंगे आप ? इस लिंक पर क्लिक करके दें अपना जवाब

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहेंगे आप ? इस लिंक पर क्लिक करके दें अपना जवाब

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें