electric scooter under 50 thousend: 50 हजार के अंदर शानदर इलेक्ट्रिक स्कूटर

50 हजार के अंदर मिल जाएगी शानदर इलेक्ट्रिक स्कूटर, अच्छी बैट्री रेंज के साथ स्टाइलिश लुक के साथ हुई लांच

electric scooter under 50 thousend: 50 हजार के अंदर मिल जाएगी शानदर इलेक्ट्रिक स्कूटर, अच्छी बैट्री रेंज के साथ स्टाइलिश लुक के साथ हुई लांच

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : October 30, 2022/6:44 pm IST

electric scooter under 50 thousend: इन दिनों पेट्रोल और डीजल के दामों में आग लगी हुई है। दाम कर होने के नाम नहीं ले रहे है। जिसकी वजह से लोग अब इसका विकल्प खोजने लगे है। इसी के साथ इलेक्ट्रीकल्स की ओर भी रूख कर रहे है। अगर आप भी अपने स्कूटर में पेट्रोल का खर्च उठाते-उठाते थक चुके हैं, तो यह खबर आपके काम की है। लेकिन इलेक्ट्रिकल स्कूटर पेट्रोल स्कूटर से थोड़ा महंगा है इसलिए लोग इसे खरीदने से पहले सोच रहे है। लेकिन आज हम आपकों कुछ सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में जो आपको पेट्रोल के खर्च से मुक्त कर देंगी।

ये भी पढ़ें- Edit Tweet Button: आ गया ट्वीटर का सबसे ज्यादा डिमांडेड फीचर, चुकानी पड़ सकती है हर ट्वीट की कीमत

50 हजार के अंदर मिलेगी ईवी

electric scooter under 50 thousend: मात्र 50,000 के अंदर आप इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को खरीदकर घर ला सकते हैं। ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए कोमाकी (Komaki), बाउंस (‌Bounce), ऐवन (Avon) और रफ्तार (Raftaar) समेत अन्य कंपनियों ने 50 हजार रुपये से भी कम प्राइस रेंज में शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं।

ये भी पढ़ें- बहू के सामने न्यूड होकर घूमता था ससुर, फिर बहू ने किया ऐसा काम, ये वजह आई सामने

बाउंस ने निकाले 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर

electric scooter under 50 thousend: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली भारतीय कंपनी बाउंस ग्राहकों के लिए कई ऑप्शन पेश करती है। 50,000 रुपये में कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity E1 काफी बेहतर ऑप्शन है। इसकी कीमत 45,099 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: फ्री में उठाएं Ind VS SA मैच देखने का लुत्फ, पर्थ में आमने-सामने होंगी टीमें

इसके बाद दूसरा ऑप्शन Avon E Scoot है, जिसकी कीमत 49,696 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 65km रेंज देती है।

ये भी पढ़ें- क्या आप गर्भवती है? अगर नहीं तो कब होंगी? जानें अधिकारी कपल्स को फोन कर क्यों पूछ रहे ऐसे सवाल…

electric scooter under 50 thousend: इसके बाद तीसरा ऑप्शन Raftaar Electrica है। इसकी कीमत 48,540 रुपये से शुरू होती है। इस ईवी के रेंज की बात करें तो इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 100km की रेंज देती है। कंपनी का Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसकी कीमत 41,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

ये भी पढ़ें- ठंड से पहले बारिश बरपाएगी कहर, मौसम विभाग ने आगामी 4 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

कोमाकी के तीन ऑप्शन

electric scooter under 50 thousend: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी कोमाकी ने अपने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को 50,000 रुपये में लॉन्च किया है, जो बाजार में मौजूद हैं। इनमें सबसे सस्ता प्रोडक्ट Komaki XGT KM इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत 42,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 85km तक चलाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- फुटबाल प्लेयर ने आठवीं मंजिल पर जाकर लगाई छलांग, पिता ने लगाए हत्या के आरोप, नहीं मिला सोसाइड नोट

electric scooter under 50 thousend: इसके बाद दूसरे नंबर पर Komaki Xone इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत 45,000 रुपये है। इस ईवी की रेंज भी Komaki XGT KM की तरह सेम है यानी कि यह ईवी भी 85km तक की रेंज देने का दावा करती है। इसके बाद कंपनी की Komaki X2 Vouge भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसकी कीमत 47,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसकी बैटरी रेंज 85km है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers