Hyundai Creta New Variants All Details

Hyundai Creta New Variants: Hyundai ने लॉन्च किए Creta के दो नए वेरिएंट्स, सबसे सस्ते मॉडल में भी मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ, जानें कितनी है कीमत

Hyundai Creta New Variants: Hyundai ने अपनी मोस्ट पॉपुलर SUV क्रेटा के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। SX प्रीमियम और EX(O) वेरिएंट को अपडेट

Edited By :  
Modified Date: March 4, 2025 / 10:45 AM IST
,
Published Date: March 4, 2025 10:43 am IST
HIGHLIGHTS
  • Hyundai ने अपनी मोस्ट पॉपुलर SUV क्रेटा के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं।
  • SX प्रीमियम और EX(O) वेरिएंट को अपडेट के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है।
  • ऑटोमेकर्स ने इस कार के टॉप स्पेक ट्रिम्स SX (O) की कीमत में भी बढ़ोतरी की है।

नई दिल्ली: Hyundai Creta New Variants: Hyundai ने अपनी मोस्ट पॉपुलर SUV क्रेटा के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। SX प्रीमियम और EX(O) वेरिएंट को अपडेट के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने क्रेटा के दोनों नई वेरिएंट को नए फीचर्स के साथ अलग-अलग कलर ऑप्शन दिए हैं। ऑटोमेकर्स ने इस कार के टॉप स्पेक ट्रिम्स SX (O) की कीमत में भी बढ़ोतरी की है।

यह भी पढ़ें: सीएम ने खाद्य मंत्री धनंजय मुंडे से मांगा इस्तीफा, जानिए क्यों अचानक लिया पद छीनने का फैसला

Hyundai Creta EX (O) में मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ

Hyundai Creta New Variants:  Hyundai Creta के लोअर ट्रिम्स EX (O) में भी ग्राहकों को पैनोरमिक सनरूफ का फीचर मिलेगा। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में एलईडी रनिंग लैम्प लगाई गई हैं। क्रेटा के इस वेरिएंट की कीमत 12.97 लाख रुपए से शुरू है। इस वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो डीजल और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा मिलता है। इस इंजन के साथ में 6-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी है।

Hyundai Creta SX प्रीमियम वेरिएंट के फीचर्स

Hyundai Creta New Variants:  Hyundai Creta के नए SX प्रीमियम वेरिएंट में Bose 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-वे पावर्ड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और सभी सीट के लिए लेदर अपहोलस्ट्रे दिए गए हैं। क्रेटा के इस वेरिएंट में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा मिलता है, जिसके साथ में 6-स्पीड मैनुअल और CVT का ऑप्शन मिलता है। ये वेरिएंट 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ भी आता है, जिसके साथ में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन ही दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Australia Record : हिटमैन रोहित शर्मा के बल्ले से दुबई में गूंजेगी दहाड़, ऐसा रिकॉर्ड देख ऑस्ट्रेलियाई खेमा भी हैरान

नई Hyundai Creta में मिलेंगे ये कलर

Hyundai Creta New Variants:  हुंडई क्रेटा में मोषन सेंसर के साथ स्मार्ट की फीचर दिया जा रहा है. इस गाड़ी के S (O) और SX (O) ट्रिम्स में रेन सेंसर भी मिलेगा। इसके साथ ही इस गाड़ी में अब पीछे भी वायरलैस चार्जर और स्कूप्ड सीटबैक का फीचर मिलेगा। इसके साथ ही अब लोगों के लिए दो नए कलर ऑप्शन भी इस कार में मिलने वाले हैं- टाइटन ग्रे मैटे और स्टेरी नाइट। ये दोनों कलर ऑप्शन हुंडई क्रेटा के सभी वेरिएंट्स में मिलने वाले हैं।