Maruti Suzuki Discount Offers: महाशिवात्रि पर मारुति सुजुकी लेकर आई खास ऑफर! Jimny और Fronx समेत इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
Maruti Suzuki Discount Offers: महाशिवात्रि पर मारुति सुजुकी लेकर आई खास ऑफर! Jimny और Fronx समेत इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
Maruti Suzuki Discount Offers
Maruti Suzuki Discount Offers: नई दिल्ली। मारुति लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। Fronx, Grand Vitara और Jimny जैसे पॉपुलर मॉडल्स पर अभी भी छूट दी जा रही है। ये कंपनी की प्रीमियम Nexa रेंज की एग्रेसिव सेल स्ट्रेटजी का हिस्सा है। मारुति सुजुकी ने अपने कुछ मॉडल्स पर 4,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक की छूट की घोषणा की है। लेकिन, बता दें कि डिस्काउंट्स की रेंज अलग-अलग शहर में अलग-अलग हो सकती है।
Read More: Petro Price Hike: हाय रे महंगाई… 1500 के पार पहुंचे पेट्रोल के दाम, गाड़ियां छोड़ लोग कर रहे गधों की डिमांड
मारुति सुजुकी इन कारों पर दे रही छूट
Baleno
Baleno के पेट्रोल वेरिएंट्स पर कंपनी 48 हजार रुपये औऱ CNG ट्रिम्स पर 33 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। Baleno Ignis की तरह सेम 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Ignis Nexa
Ignis नेक्सा रेंज की एक पॉपुलर गाड़ी है। मार्च के महीने में इसके मैनुअल और AMT वेरिएंट पर 79 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है।
Read More: Gold-Silver Price Today : आज महशिवरात्रि पर सोने-चांदी के दामों में आया बड़ा बदलाव, यहां देखें ताजा तेट
Fronx
मारुति सुजुकी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाले Fronx मॉडल्स पर 20 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स पर 55 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। बात करें Jimny की तो, कंपनी इसपर सबसे बड़ी छूट दे रही है। ग्राहक इस पर 1.5 लाख रुपये तक के डिस्काउंट पा सकते हैं।
Ciaz और XL6
Ciaz और XL6 पर कंपनी 53 हजार रुपये और 20 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। Grand Vitara CNG पर टोटल 4 हजार रुपये तक की वैल्यू का लाभ दिया जा रहा हैं। वहीं, दूसरे वेरिएंट्स पर 59 हाजर रुपये तक के डिस्काउंट का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं। वहीं, Grand Vitara hybrid पर कंपनी 79 हजार रुपये तक की छूट दे रही है।

Facebook



