Maruti Suzuki S-Presso S-CNG 2022: लॉन्च हुई मारुति की ये दमदार कार, पावरफुल इंजन के साथ बेहतर फीचर्स भी… जानें कीमत और माइलेज

Maruti Suzuki S-Presso S-CNG 2022: लॉन्च हुई मारुति की ये दमदार कार, पावरफुल इंजन के साथ बेहतर फीचर्स भी... Maruti launched

  •  
  • Publish Date - October 14, 2022 / 07:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

Maruti Suzuki S-Presso S-CNG 2022

Maruti Suzuki S-Presso S-CNG 2022: नई दिल्ली। देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने S-Presso के सीएनजी वर्जन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस CNG वर्जन को 2 वेरिएंट्स – LXi और VXi में उतारा है। जिनकी कीमत क्रमश: 5.90 लाख रूपए और 6.10 लाख रुपए है।

इंजन ऑप्शन-
S-Presso के सीएनजी वर्जन के इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नही किए गए हैं। इसमें मौजूदा 1.0 लीटर के सीरीज़ पेट्रोल इंजन ही दिया गया है, जो 5300 आरपीएम पर 56.69 पीएस का पावर जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है। सीएनजी मोड में यह इंजन 3400 आरपीएम पर 82.1 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। एस-प्रेसो एस-सीएनजी 32.73 किमी/किलोग्राम की फ्यूल एफिशेंयंसी प्रदान करता है।

Read more: जेठ की हरकतों का हुआ खुलासा, बहू को अकेला पाकर करता था ऐसा घिनौना काम, मामला दर्ज

इतनी देगा माइलेज-
Maruti Suzuki S-Presso S-CNG 2022: माइलेज की बात करें तो Vxi(O)/Vxi+(O) AGS वेरिएंट 25.30 किमी प्रति लीटर की माइलेज देता है। वही Vxi/Vxi+ MT वेरिएंट, 24.76 किमी प्रति लीटर और Std/Lxi MT वैरिएंट 24.12 किमी प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है। लेकिन सीएनजी वेरिएंट को लेकर कंपनी का यह दावा है कि 32.73 किमी प्रति किलोग्राम माइलेज प्रदान करेगा।

Read more: आपकी शक्ल किसी क्रिमिनल से कम नहीं’ कहकर पुलिस ने मशहूर कारोबारी को किया गिरफ्तार, फिर जो हुआ… 

लुक्स,डिज़ाइन और फीचर्स-
बात लुक्स और डिज़ाइनिंग की करें तो इसके टेलगेट पर एक एस-सीएनजी बैज को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें कोई अन्य कॉस्मैटिक अपडेट्स नही किए गए हैं। सेफ्टी के लिहाज से एस प्रेसो सीएनजी में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर को शामिल किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें