4G phone 'Jio Bharat V2' launched
4G phone ‘Jio Bharat V2’ launched : नई दिल्ली। आज देश का हर शख्स मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है। भारत में सभी जगहों पर 5जी नेटवर्क को पहुंचाने का भी काम किया जा रहा है। स्मार्ट फोन के उपयोग से इंटरनेट भी हमारे भारत में सस्ता दिया जाता है। भारत का ऐसी कोई जगह नहीं होगी जहां 4जी न हो। रिलाइंट ने जियो के सहारे पूरे देश को 4जी और 5जी नेटवर्क से जोड़ दिया है। ऐसी स्थिति में जिया ने उपभोक्ताओं को एक और बड़ा तोहफा दिया है। Reliance Jio ने भारत में सस्ता 4G फोन ‘Jio Bharat V2’ लॉन्च कर बाजार में तहलका मचा दिया है। बता दें कि नए ‘Jio Bharat V2’ की कीमत मात्र 999 रुपये है। कंपनी का दावा है कि ‘जियो भारत V2’ के दम पर कंपनी 10 करोड़ से अधिक ग्राहक जोड़ लेगी।
read more : Gwalior News : नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल जारी, आज निगम मुख्यालय का किया घेराव
4G phone ‘Jio Bharat V2’ launched : रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी सार्वजनिक मंचों से 2G फ्री भारत की वकालत करते रहे हैं। कंपनी ने 25 करोड़ 2G ग्राहकों को 4G में लाने के लिए ‘जियो भारत’ प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल दूसरी कंपनियां भी 4G फोन बनाने के लिए कर सकेंगी। कार्बन ने इसका उपयोग शुरू भी कर दिया है। विशेषज्ञ उम्मीद जता रहे हैं कि 2G फीचर फोन की जगह जल्द ही 4G भारत सीरीज के मोबाइल ले लेंगे। 2जी ग्राहकों को रिझाने के लिए कंपनी 2018 में भी जियो फोन लेकर आई थी। जियोफोन आज 13 करोड़ से अधिक ग्राहकों की पसंद बना हुआ है। ‘जियो भारत V2’ से भी कंपनी को यही उम्मीदें हैं। कंपनी ने 7 जुलाई से ‘जियो भारत V2’ का बीटा ट्रायल शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी का प्लान ‘जियो भारत V2’ को 6,500 तहसीलों पर ले जाने का है।
4G phone ‘Jio Bharat V2’ launched : बाजारों में उपलब्ध इंटरनेट पर काम करने वाले जितने भी फोन उपलब्ध हैं उनमें ‘जियो भारत V2’ का दाम सबसे कम है। 999 रुपये के दाम पर उपलब्ध ‘जियो भारत V2’ का मासिक प्लान भी सबसे सस्ता है। ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए 123 रुपये चुकाने होंगे। जबकि अन्य ऑपरेटर के वॉयस कॉल और 2 जीबी वाले मासिक प्लान की शुरुआत ही 179 रुपये से होती है। इसके अलावा ‘जियो भारत V2’ के ग्राहकों को कंपनी 14 जीबी 4जी डाटा देगी यानी आधा जीबी प्रति दिन, यह प्रतिद्वंदियों के 2जीबी डाटा से 7 गुना अधिक है। ‘जियो भारत V2’ पर वार्षिक प्लान भी है जिसके लिए ग्राहक को 1234 रुपये चुकाने होंगे।
read more : बदले गए चार राज्यों के बीजेपी अध्यक्ष, देखें किसको कहां की मिली कमान
जियो ने फोन के साथ ‘जियो भारत प्लेटफॉर्म’ भी लॉन्च किया है, जो कि एक ओपन प्लेटफॉर्म है, यानी इसे कोई भी कंपनी यूज कर सकेंगी। इस प्लेटफॉर्म पर अन्य कंपनियों भी सस्ते 4G लॉन्च कर पाएगी। जियो का कहना है कि इससे भारत तो 2G मुक्त बनाया जा सकेगा और 25 करोड़ 2G ग्राहकों को 4G में लाने में मदद मिलेगा। कॉर्बन ने इस प्लेटफॉर्म का उपयोग शुरु भी कर दिया है। विशेषज्ञ उम्मीद जता रहे हैं कि 2G फीचर फोन की जगह जल्द ही 4G भारत सीरीज के मोबाइल ले लेंगे।