Renault Kardian SUV : Renault जल्द लॉन्च करेगी अपनी दमदार SUV, यहां जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Renault Kardian SUV Revealed : रेनॉल्ट ने आखिरकार नई कार्डियन एसयूवी को रिवील कर दिया है। नई रेनॉल्ट कार्डियन कॉम्पैक्ट एसयूवी को दक्षिण

  •  
  • Publish Date - October 28, 2023 / 03:50 PM IST,
    Updated On - October 28, 2023 / 03:50 PM IST

Renault Kardian SUV

नई दिल्ली : Renault Kardian SUV : रेनॉल्ट ने आखिरकार नई कार्डियन एसयूवी को रिवील कर दिया है। नई रेनॉल्ट कार्डियन कॉम्पैक्ट एसयूवी को दक्षिण अमेरिका सहित उभरते बाजारों में बेची जाएगी। यह वह बाजार होंगे, जहां कंपनी काइगर सब-4 मीटर एसयूवी को नहीं बेच रही है।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Speech in Keshkal : फरसगांव में पहुंचे राहुल गांधी, आम सभा को करेंगे संबोधित 

इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है SUV

Renault Kardian SUV : रेनॉल्ट कार्डियन कॉम्पैक्ट एसयूवी नए सीएमएफ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसकी लंबाई 4.12 मीटर है। यह प्लेटफॉर्म उभरते बाजारों के लिए डिजाइन और डेवलप किया गया है। नई कार्डियन सीधे फिएट पल्से को टक्कर देगी, जो दक्षिण अमेरिकी बाजार में बिक रही है। स्टाइल की बात करें तो नई रेनो कार्डियन कॉम्पैक्ट एसयूवी में चंकी बंपर, रेनॉल्ट सिग्नेचर डबल-लेयर बड़ी ग्रिल और इसके ऊपर की तरफ एलईडी डीआरएल और निचले बंपर पर मेन यूनिट के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलता है। पीछे की तरफ कार्डियन कॉम्पैक्ट एसयूवी में सी-शेप्ड टेल-लैंप्स हैं।

यह भी पढ़ें : Monalisa Tradition Look: पीले अनारकली सूट में अप्सरा सी लगीं मोनालिसा 

Renault Kardian में मिलेंगे ये फीचर्स

Renault Kardian SUV : रेनॉल्ट ने कार्डियन कॉम्पैक्ट एसयूवी को रग्ड लुक देने के लिए इसमें काफी मात्रा में फॉक्स एल्यूमीनियम इंसर्ट जोड़े हैं। काइगर के समान रेनॉल्ट कार्डियन एसयूवी में कूप जैसा बॉडीशेल और हाई ग्राउंड क्लियरेंस है, जिसमें व्हील आर्च पर बड़े पैमाने पर क्लैडिंग है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील हैं। रेनो कार्डियन कॉम्पैक्ट एसयूवी के केबिन में बिल्कुल नया डैशबोर्ड लेआउट है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फॉक्स ब्रश्ड एल्युमिनियम, ड्राइव मोड सिलेक्टर और पियानो ब्लैक फिनिश के साथ वुड इंसर्ट हैं। नई रेनो कार्डियन कॉम्पैक्ट एसयूवी में नया 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 125bhp और 220Nm जनरेट करेगा। इसे 6-स्पीड ड्युअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp