महिंद्रा स्कॉर्पियो के इस गजब के वैरिएंट की डिलीवरी हुई शुरू, जानें क्या है इसके नए ​फीचर्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो के इस गजब के वैरिएंट की डिलीवरी हुई शुरू, जानें क्या है इसके नए ​फीचर्स! Scorpio-N launch

  •  
  • Publish Date - April 9, 2023 / 06:08 PM IST,
    Updated On - April 9, 2023 / 06:11 PM IST

नई दिल्ली। Scorpio-N launch महिंद्रा स्कॉर्पियो ने देश भर में काफी लोकप्रियता हासिल की है। मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड स्कॉर्पियो-N की है। पिछले कुछ हफ्तों में Mahindra ने Z2, Z4, Z6 के निचले वैरिएंट की डिलीवरी शुरू कर दी है और अब आखिरकार Z8 की डिलीवरी शुरू हो गई है।

Read More: Khandwa News: ओम्कारेश्वर मंदिर में सुकून के पल बीता रहे थे श्रद्धालु, अचानक आ गई ऐसी आपदा, जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश 

Scorpio-N launch स्कॉर्पियो-N Z8 वैरिएंट टॉप-स्पेक Z8L के लगभग सभी फीचर्स से लैस है। सेफ्टी के लिहाज से Z8 साइड और कर्टन एयरबैग, ESC, हिल होल्ड और डिसेंट, SOS फंक्शन जैसे फीचर्स के साथ आती है।

Read More: अडानी के मुद्दे पर विपक्षी एकता में बड़ी दरार, शरद पवार ने अडानी को बताया था ‘मेहनती और सरल’

मिलते हैं ये फीचर्स

कंफर्ट के लिए Z8 इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, रियर एसी वेंट और ब्लोअर के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एलेक्सा असिस्टेंट, नेविगेशन और वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ एक बड़ा 7 इंच का टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, पुश- प्रदान करता है। बटन स्टार्ट, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग, कॉफी-ब्लैक इंटीरियर थीम, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड और फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Read More: तेजी से फैल रहा कैंडिडा औरिस फंगस, बढ़ते मरीजों ने बढ़ाई चिंता, बन सकती है अगली महामारी! 

सनरूफ के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

अन्य खासियत में एक सनरूफ, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप, अनुक्रमिक टर्न इंडिकेटर्स, बाहर क्रोम तत्व, रियर स्पॉइलर, 18 इंच एलॉय व्हील (केवल एटी वेरिएंट), 17 इंच का स्टील व्हील शामिल हैं। एमटी वैरिएंट के लिए एमएलडी, ड्राइव मोड और अन्य के साथ 4डब्ल्यूडी वाहनों पर इंटेलिजेंट 4 एक्सप्लोर टेरेन मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक