Tata Car Price Reduced: नवरात्र पर कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, इतने रुपए तक कम हो जाएंगे इन गाड़ियों के दाम, यहां जानें सबकुछ

नवरात्र पर कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, इतने रुपए तक कम हो जाएंगे इन गाड़ियों के दाम, Tata Car Price Reduced: Tata Motors cars will be cheaper during Navratri

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 08:17 PM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 08:17 PM IST

Tata Car Price Reduced. Image Source- Tata Moters.com

HIGHLIGHTS
  • देशभर में 22 सितंबर से लागू होगी GST कटौती
  • टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को फायदा देने का किया ऐलान
  • कार खरीदने वालों को कारों की कीमतों में बड़ी राहत मिलेगी

नई दिल्ली: Tata Car Price Reduced:  केंद्र सरकार जीएसटी के लिए निर्धारित दो स्लैब्स को हटा दिया है। अब देश में जीएसटी के तहत केवल स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के तहत कर लगेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा अब कार खरीदारों को मिलने जा रहा है। देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने घोषणा की है कि वो अपने पैसेंजर कारों और SUVs की कीमतों में 65,000 रूपए से लेकर 1.55 लाख तक की कटौती करेगी। इससे पंच नाम की कार पर 85 हजार रुपये तक, नेक्सॉन पर 1.55 लाख रुपये तक और अल्ट्रोज़ पर 1.11 लाख रुपये तक की बचत होगी। बाकी कारों पर जीएसटी कट का लाभ कितना मिलेगा, यह मॉडल पर निर्भर करेगा। आइये जानते हैं कि कौन-कौन सी कारें सस्ती होंगी..

Read More: OnePlus Pad 3 Launch: OnePlus का नया टैबलेट लॉन्च, दमदार Snapdragon और 12,140mAh की पावरफुल बैटरी

Tata Car Price Reduced:  अपने गाड़ियों पर जीएसटी रेट कम करने के बाद टाटा मोटर्स देश की पहली कंपनी बन गई है, जिसने अपनी कारों पर जीएसटी रिडक्शन का पूरा फायदा कस्टमर्स को देगी। इसी के साथ टाटा मोटर्स ने अपने सभी मॉडल की जीएसटी दरें घटने के बाद रुपये में कुल फायदों के बारे में भी बताया। कंपनी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि 22 सितंबर 2025 से प्रभावी, यात्री वाहनों पर जीएसटी में कमी एक प्रगतिशील और समय पर लिया गया फैसला है, जो पूरे भारत में लाखों लोगों के लिए व्यक्तिगत गतिशीलता को अधिक सुलभ बनाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण, वित्त मंत्री के इरादे और हमारे ग्राहक पहले दर्शन के अनुरूप, टाटा मोटर्स जीएसटी में कमी का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को देकर इस सुधार के इरादे और भावना का पूरा सम्मान करेगा। यह हमारी लोकप्रिय कारों और एसयूवी को सभी क्षेत्रों में और भी अधिक सुलभ बना देगा, पहली बार खरीदारों को सक्षम करेगा और ग्राहकों के व्यापक स्पेक्ट्रम के लिए नए युग की गतिशीलता की ओर बदलाव को तेज करेगा।”

फेस्टिवल सीजन में बढ़ोतरी की उम्मीद 

टाटा मोटर्स ने ये घोषणा फेस्टिवल सीजन से ठीक पहले की है। ऐसे में ये ग्राहकों के लिए एक सुनहरा मौका माना जा रहा0 है। टाटा कंपनी ने ग्राहकों को यह सलाह भी दी है कि संभावित बढ़ी हुई मांग को देखते हुए वो समय से पहले ही बुकिंग कर लें।

मॉडल   कीमत में कमी 
Tiago    ₹75,000 तक
Tigor    ₹80,000 तक
Altroz    ₹1,10,000 तक
Punch    ₹85,000 तक
Nexon    ₹1,55,000 तक
Curvv    ₹65,000 तक
Harrier    ₹1,40,000 तक
Safari    ₹1,45,000 तक

Read More: Online Gaming: Dream11 और My11Circle को लग सकता है झटका! ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 से क्या बंद हो जाएंगे ये ऐप्स?

 टाटा मोटर्स ने कही ये बात

टाटा मोटर्स ने कहा है कि जीएसटी दर में कटौती से कंपनी की लोकप्रिय कारों और एसयूवी की रेंज सभी क्षेत्रों में और भी ज्यादा एक्सेसिबल हो जाएंगी। इससे पहली बार वाहन खरीदने वालों को सुविधा होगी और ग्राहकों के व्यापक वर्ग के लिए नए युग की परिवहन की ओर बदलाव में तेजी आएगी।

GST कटौती कब से लागू होगी?

22 सितंबर 2025 से।

Tata Motors की कौन-सी कार पर सबसे ज्यादा कटौती मिली है?

Nexon पर ₹1.55 लाख तक।

क्या सभी कारों पर कटौती एक जैसी है?

नहीं, यह कटौती कार के मॉडल पर निर्भर करती है।