Cars launch On 15 November: सस्ती भी, लग्जरी भी! 15 नवंबर को ये 5 कारें होंगी लॉन्च और बदल देंगी आपकी ड्राइविंग लाइफ
भारतीय बाजार में 15 नवंबर को 5 नई कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें टाटा से लेकर बीएमडब्ल्यू तक के मॉडल शामिल हैं। ये कारें सस्ती से लेकर महंगी तक होंगी और ऑटो प्रेमियों के लिए ड्राइविंग का नया अनुभव लेकर आएंगी।
(Cars launch On 15 November, Image Source: Tata Motors,Volkswagen)
- टाटा SUV धमाका: हैरियर और सफारी के नए वेरिएंट 15 नवंबर को।
- मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट: नई डिजाइन और फीचर्स के साथ मार्केट में।
- ग्रैंड विटारा 3-रो: परिवार के लिए पूरी तरह फिट।
नई दिल्ली: Cars launch On 15 November: भारतीय ऑटो बाजार में 15 नवंबर का दिन खास रहने वाला है। इस दिन टाटा, मारुति और फॉक्सवैगन से लेकर बीएमडब्ल्यू जैसी बड़ी कंपनियां अपनी नई कारों के मॉडल लॉन्च करने वाली हैं। इस मौके पर कुल 5 प्रमुख कार मॉडल बाजार में उतर सकते हैं।
टाटा हैरियर (Tata Harrier)
टाटा हैरियर एक 5-सीटर SUV है, जिसे ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। टाटा मोटर्स इस SUV का नया वेरिएंट 15 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। नए वेरिएंट की कीमत 14 लाख रुपये से 25.25 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है।
टाटा सफारी (Tata Safari)
टाटा सफारी 6 और 7-सीटर वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे भी ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है। यह SUV 16.3 kmpl की माइलेज देती है। 15 नवंबर को टाटा मोटर्स सफारी का नया वेरिएंट भी मार्केट में ला सकती है। कीमत अनुमानित रूप से 14.66 लाख रुपये से 25.96 लाख रुपये के बीच होगी।
मारुति ग्रैंड विटारा (3-row Maruti Grand Vitara)
मारुति ग्रैंड विटारा 3-रो विकल्प के साथ लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसमें 1490 cc 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। इस SUV की अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
2025 मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza)
मारुति की लोकप्रिय कार ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्जन 15 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। यह मॉडल 8.50 लाख रुपये के करीब कीमत में उपलब्ध हो सकता है। ब्रेजा का नया वर्जन और भी आधुनिक डिजाइन और फीचर्स के साथ आएगा।
फॉक्सवैगन टेरॉन (Volkswagen Tayron)
फॉक्सवैगन टेरॉन भी 15 नवंबर को मार्केट में उतर सकती है। यह SUV 1984 cc इंजन के साथ पेट्रोल वेरिएंट में आएगी और इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प होगा। अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Post Office Scheme: बिना मेहनत, बिना झंझट के! पोस्ट ऑफिस में हर महीने आपके खाते में जमा होंगे 5550 रुपये, जानें क्या है ये शानदार स्कीम?
- IED और RDX में कौन है सबसे ज्यादा खतरनाक? जानें किसके ब्लास्ट से होती है भारी तबाही!
- NPCIL Recruitment 2025: करियर बनाने का गोल्डन चांस, NPCIL में 122 पदों के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख से पहले करें अप्लाई

Facebook



