Volkswagen Golf GTI/ Image Credit: @Carpornpicx X Handle
नई दिल्ली: Volkswagen Golf GTI: जर्मन वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen आज अपनी प्रीमियम कार Volkswagen Golf GTI को लॉन्च करेगी। Volkswagen Golf GTI में कई शानदार फीचर्स के साथ-साथ,दमदार इंजन और शानदार लुक ग्राहकों को मिलेगा। वाहन निर्माता कंपनी की ओर से Volkswagen Golf GTI को सीमित संख्या में ऑफर किया जाएगा। बुकिंग शुरू होते ही इसके पहले बैच के लिए ऑर्डर पूरे हो चुके हैं।
Volkswagen Golf GTI: आपको बता दें कि, Volkswagen Golf GTI में कई बेहतरीन फीचर्स जोड़े गए हैं। Volkswagen Golf GTI में ग्राहकों को 12.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सात स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, एंबिएंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, जीटीआई बैजिंग, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, 18 इंच अलॉय व्हील्स के साथ-साथ 45 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया जाएगा। वहीं अगर सेफ्टी की बात की Golf GTI में ग्राहकों को 7 एयरबैग के साथ एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक फ्रंट डिफरेंशियल लॉक, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन असिस्ट, फ्रंट असिस्ट, रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
Volkswagen Golf GTI: वहीं अगर इंजन की बात की जाए तो Golf GTI में ग्राहकों को दो लीटर की क्षमता वाला टीएसआई इंजन मिलेगा। इस कार को 0-100 किलोमीटर की स्पीड तक पहुंचने में मात्र 5.9 सेकेंड का समय लगेगा। Volkswagen Golf GTI में 265 हॉर्स पावर और 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इतना ही नहीं ग्राहकों को इस कार में 7 स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन मिलेगा। कंपनी की तरफ से इस गाड़ी की आधिकारिक कीमतों का ऐलान फ़िलहाल नहीं किया गया है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि, इस गाड़ी की संभावित क्स शोरूम कीमत 50 से 60 लाख रुपए के आस पास हो सकती है।