Maruti Suzuki बढ़ाएगी कारों की कीमतें? ऑटो मैन्‍युफैक्‍चरर इस आधार पर तय करेगी दाम

देश की प्रमुख कार मैन्‍युफैक्‍चरर मारुति सुजुकी इंडिया ने फिर से दाम बढ़ाने के संकेत दिए हैं

  •  
  • Publish Date - November 12, 2021 / 02:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नई दिल्‍ली। बढ़ती महंगाई को लेकर लोगों की चिंताएं कम नहीं हो रही है। इस बीच देश की प्रमुख कार मैन्‍युफैक्‍चरर मारुति सुजुकी इंडिया ने फिर से दाम बढ़ाने के संकेत दिए हैं। हालांकि यह भी कहा है कि बढ़ोतरी का बोझ अपने ग्राहकों पर नहीं डालेंगे।

ये भी पढ़ें :राजधानी के बजरंगबली इंटरप्राइजेस पर सेंट्रल GST का छापा, 8 सदस्यीय टीम कर रही है दस्तावेजों की जांच

दरअसल कंपनी की नजर कमोडिटी प्राइसेस पर है। कंपनी आने वाले समय में इन्हीं के आधार पर अपनी कारों के दाम तय करेगी। वहीं कंपनी को उम्मीद है कि आगे कमोडिटी प्राइसेस में गिरावट आएगी. कई कमोडिटीज की कीमतें अपने सर्वोच्‍च स्तर र पहुंच चुकी हैं। इसलिए उनके दाम नीचे आने की उम्‍मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें : एक बयान…सौ फसाद ! बीजेपी नेता के बयान पर विवाद…

बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया कंपनी ने अभी तक कमोडिटीज के दामों में हुई बढ़ोतरी का भार उपभोक्ताओं पर नहीं डाला है। इसके अलावा कंपनी ने सितंबर 2021 की शुरुआत में अपने वाहनों के दाम 1.9 फीसदी बढ़ाए थे। अब कीमतें तय करने के लिए कमोडिटीज की कीमतों पर नजर रखने की जरूरत होगी।

ये भी पढ़ें : जीरम…8 साल, कई सवाल | आयोग जिंदा है… जांच जारी है…