Yamaha ने लॉन्च की नए अवतार में ये दमदार बाइक, लुक के साथ फीचर्स भी हैं लाजवाब, कीमत बस इतनी…

Yamaha R15 V4 Dark Knight Price यामाहा ने आर15 वी4 बाइक के नए कलर वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। डार्क नाइट कलर स्कीम के साथ पेश किया है।

  •  
  • Publish Date - May 23, 2023 / 03:15 PM IST,
    Updated On - May 23, 2023 / 03:15 PM IST

Yamaha R15 V4 Dark Knight Price

Yamaha R15 V4 Dark Knight Price: यामाहा ने आर15 वी4 बाइक के नए कलर वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। जापानी बाइक कंपनी ने R15 V4 को डार्क नाइट कलर स्कीम के साथ पेश किया है। नई बाइक की रेंज मेटैलिक रेड और रेसिंग ब्लू कलर वेरिएंट के बीच में रहेगी। यामाहा ने डार्क नाइट एडिशन को 1.82 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. दिग्गज टू-व्हीलर ब्रांड ने इस साल फरवरी में नए फीचर्स और कलर के साथ 2023 R15 V4, R15 M, FZ-X, MT 15 V2.0 और FZ-S V4 को लॉन्च किया है।

Read more: MP Board Result 2023 : 10वीं-12वीं के रिजल्ट की तारीख पर लगी मुहर, छात्र यहां चेक कर सकेंगे परीक्षा परिणाम 

जानें Yamaha R15 V4 क्या है खास

R15 V4 समेत यामाहा की सभी बाइक BS6 फेज 2 एमिशन नियमों को सपोर्ट करती हैं। इसके अलावा ये बाइक E20 फ्यूल पर भी चल सकती हैं। जैसा कि डार्क नाइट नाम से जाहिर होता है कि ये बाइक ब्लैक कलर पेंट के साथ आई है। इसमें हेडलाइट के ऊपर और फेयरिंग पर गोल्ड कलर की पट्टी मिलेगी। इसके अलावा अलॉय व्हील भी गोल्ड कलर में मिलेंगे।

कीमत और टक्कर

R15 V4 की एक्स-शोरूम कीमत 1,80,900 रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1,85,900 रुपये है। डार्क नाइट एडिशन का एक्स-शोरूम प्राइस 1,81,900 रुपये है। इंडिया में इसकी टक्कर KTM RC 125 और RC 200, Bajaj Pulsar RS 200 और Suzuki Gixxer SF 250 जैसी बाइक से होती है।

Read more: 2,000 रुपये के नोट बदलने का पहला दिन, बैंकों में दिखीं छोटी कतारें 

फीचर्स

Yamaha R15 V4 Dark Knight Price: हार्डवेयर फीचर्स की बात करें तो यामाहा आर15 वी4 में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशॉक, 282mm फ्रंट डिस्क, 220mm रियर डिस्क, LED हेडलाइट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल डिस्प्ले, Y-कनेक्ट ऐप सपोर्ट, डुअल-चैनल ABS, दो राइडिंग मोड- स्ट्रीट और ट्रैक, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और क्विक शिफ्टर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

स्पेसिफिकेशंस

डार्क नाइट एडिशन आने के बाद यामाहा आर15 वी4 में कुल चार कलर ऑप्शंस हो गए हैं। इनमें मेटैलिक रेड, डार्क नाइट, रेसिंग ब्लू और इंटेंसिटी व्हाइट (रेड और व्हाइट) कलर शामिल हैं। आर15 वी4 में 155cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल फोर वॉल्व इंजन की पावर मिलती है। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें