भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कल होगी मतगणना, जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां

Bhanupratappur by-election: मिली जानकारी के अनुसार, कल होने वाली मतगणना के लिए भानुप्रतापुर में स्थित पीजी कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया

  •  
  • Publish Date - December 7, 2022 / 11:22 AM IST,
    Updated On - December 8, 2022 / 06:27 AM IST

India news today in hindi 20 january

कांकेर : Bhanupratappur by-election: भानुप्रतापुर उपचुनाव के लिए बीते सोमवार को मतदान हो चुका है और कल मतगणना की जाएगी। कल होने वाली मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।

यह भी पढ़ें : कम मतदान ने बढ़ाई बीजेपी की चिंता! परिणाम से पहले पार्टी के अध्यक्ष ने किया ऐसा काम, क्या बाजी मार जाएंगे अन्य दल 

19 राउंड में होगी मतगणना

Bhanupratappur by-election: मिली जानकारी के अनुसार, कल होने वाली मतगणना के लिए भानुप्रतापुर में स्थित पीजी कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां 14 टेबल पर 19 राउंड में मतगणना होगी। बता दें कि भानुप्रतापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ था। भाजपा की तरफ से ब्रह्मानंद नेताम और कांग्रेस की तरफ से सावित्री मंडावी मैदान में है।

यह भी पढ़ें : Gujarat Exit Poll 2022: बीजेपी को 25 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं ने किया वोट? रिजल्ट से पहले इस एग्जिट पोल से सब हैरान 

Bhanupratappur by-election: दोनों ही प्रत्याशियों ने खुद के लिए जमकर प्रचार किया था और दोनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा भी किया है। उपचुनाव के मतदान के दिन थोड़ी गहमागहमी भी देखी गई थी। झारखंड पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद जमकर तमाशा भी हुआ था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें