जिला जेल की दीवार ढही, 22 कैदी घायल, 2 की हालत नाजुक
जिला जेल की दीवार ढही, 22 कैदी घायल, 2 की हालत नाजुक District jail wall collapsed, 22 inmates injured, 2 in critical condition
Latest Bhind news
भिंड,मध्यप्रदेश। बारिश के चलते जिला जेल की जर्जर दीवार ढह गई। शनिवार सुबह बैरक नंबर 6 ढह जाने की वजह से उसके अंदर मौजूद 22 कैदी घायल हो गए।
पढ़ें- गहलोत सरकार ने पांच IAS अफसरों का किया तबादला, देखें नाम
Latest Bhind news : हादसा होते ही जेल में भगदड़ मच गई। मौके पर एसपी और कलेक्टर भी पहुंचे और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
पढ़ें- tokyo olympic, डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर का कमाल, शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में एंट्री
इनमें से दो कैदियों की हालत नाजुक बनी है जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण ही जर्जर दीवार ढह गई।
पड़ें- टोक्यो ओलंपिक : प्रतिबंधित पदार्थ लेने वाली नाइजीरियाई फर्राटा धावक निलंबित
सुबह 5 बजे बैरक नंबर 6 अचानक भरभरा कर गिर गई। जिस वक्त बैरक नंबर 6 गिरा उस वक्त बैरक के अंदर कुल 64 कैदी मौजूद थे। लेकिन 22 कैदी मलबे के चपेट में आकर नीचे दब गए। बैरक गिरते ही पूरी जेल में भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

Facebook



