बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 19 लोगों की मौत

बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 19 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 01:29 AM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 08:52 PM IST

पटना, 17 जुलाई (भाषा) बिहार में पिछले 24 घंटों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, सबसे ज्यादा पांच मौत नालंदा में हुईं, उसके बाद वैशाली (चार), बांका और पटना दो-दो लोगों की मौत हुई।

बयान में बताया गया कि इसके अलावा, शेखपुरा, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, जमुई और समस्तीपुर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और लोगों से खराब मौसम के दौरान पर्याप्त सावधानी बरतने का आग्रह किया।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव