पटना, छह जनवरी (भाषा) केंद्र सरकार के ‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2026’ कार्यक्रम में बिहार के 69 युवा भाग लेंगे।
नयी दिल्ली के भारत मंडपम में नौ से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतिम दिन, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राज्य निदेशक सूर्यकांत कुमार ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
कुमार ने बताया कि बिहार से विभिन्न चरणों-क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि- के माध्यम से चयनित 46 प्रतिभागी तथा लोक नृत्य और लोक गीत जैसी सांस्कृतिक विधाओं के लिए 23 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार से चयनित सभी प्रतिभागियों को सात जनवरी को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान राजभवन में संबोधित करेंगे, जिसके बाद सभी प्रतिभागी शाम को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
राष्ट्रीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कुमार ने बताया कि नौ जनवरी को सभी श्रेणियों की चयन प्रक्रिया, प्रधानमंत्री संग्रहालय और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का भ्रमण तथा उत्सव के विभिन्न सत्रों का उन्मुखीकरण होगा। दूसरे दिन कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल करेंगे। तीसरे दिन राष्ट्रीय आइकन द्वारा संबोधन के तहत अतिथि के रूप में इसरो के गगनयात्री श्रीधर वेम्बु उपस्थित रहेंगे। इसी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ संवाद का आयोजन भी होगा।
चौथे एवं अंतिम दिन कैबिनेट मंत्री के समक्ष ट्रैक-वार प्रस्तुतिकरण होंगे और समापन समारोह में प्रधानमंत्री युवाओं को संबोधित करेंगे।
भाषा
कैलाश
रवि कांत