‘सेना तैयार है जिस दिन शुभ मुहूर्त आएगा पाकिस्तान भी हमारा होगा’, बीजेपी सांसद का बड़ा दावा

BJP MP rakesh sinha's big claim: कश्मीरी पंडितों पर हमले को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने एक सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना तैयार है, उन्होंने कहा है कि जिस दिन शुभ मुहूर्त आएगा उस दिन कश्मीर के साथ ही पाकिस्तान भी हमारा हो जाएगा।

‘सेना तैयार है जिस दिन शुभ मुहूर्त आएगा पाकिस्तान भी हमारा होगा’, बीजेपी सांसद का बड़ा दावा
Modified Date: November 29, 2022 / 06:08 am IST
Published Date: June 5, 2022 9:54 am IST

BJP MP rakesh sinha’s big claim : लखीसराय, 04 जून 2022। बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने बड़ा दावा करते हुए पाकिस्तान को सकते में डाल दिया है। दरअसल राकेश सिन्हा मोदी सरकार के 8 सालों के कार्यकाल पर लखीसराय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान जब उनसे कश्मीर पंडितों के टार्गेटेड किलिंग और उनके पलायन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वहां से कोई पलायन नहीं हो रहा है, हमारी सरकार ने कश्मीर की स्थिति को बदल दिया है।’

आतंकियों द्वारा कश्मीरी पंडितों की हत्या को पर उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के इस कायराना हरकत से भारत डरने वाला नहीं है, आतंकवाद का जो अवशेष बचा है वह अंतिम लड़ाई लड़ रहा है, हमारी सेना तैयार है जिस दिन शुभ मुहूर्त आएगा उस दिन कश्मीर तो है ही पाकिस्तान भी हमारा होगा।’

read more: 6 माह…सैकड़ों दंगे! दंगे सच में प्रायोजित है…क्या PFI से मिली हुई है कांग्रेस?

 ⁠

BJP MP rakesh sinha’s big claim: इस दौरान सांसद राकेश सिन्हा ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि यह दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी आतंकवादियों के गुणगान करने में लगे हुए हैं। राकेश सिन्हा बिहार में जातिगत जनगणना के फैसले को लेकर भी नाराज नजर आए, उन्होंने कहा कि जाति जनगणना केंद्र की सूची में आती है।

राज्यसभा सांसद सिन्हा ने कहा, बिहार में ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जो जातिवाद को बढ़ावा दे, उन्होंने कहा जिसे जनगणना कराना है करवाएं, ये सर्वदलीय निर्णय है लेकिन बिहार की राजनीति ने बिहार में जातिवाद के नाम पर सिर्फ तोड़ने का काम किया है।

read more: मध्यप्रदेश के नौगांव में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

वहीं उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कहा कि यह एक गंभीर विषय है और ये कानून बनना चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस मे राकेश कुमार सिन्हा ने मोदी सरकार के आठ सालों में किए गए काम को गिनाया और इसे गरीबों के कल्याण के लिए उपलब्धि करार दिया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com