पटना: Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव के नतीजे साफ होने लगे हैं। NDA 202 और महागठबंधन 35 सीटों पर आगे है। इस चुनाव महागठबंधन को तगड़ा नुकसान हो रहा है। प्रदेश में कांग्रेस की हालात बेहद बुरी है। पार्टी ने बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से भी काफी पीछे दिख रही है। सीमांचल जैसे राजनीतिक रूप से संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण इलाके में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने अप्रत्याशित तरीके से अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। 24 सीटों वाले इस क्षेत्र में पार्टी आधा दर्जन जगहों पर निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं और कई अन्य जगहों पर भी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाकर माहौल बदल दिया है। दो सीटों पर ओवैसी की पार्टी ने जीत दर्ज की है।
यह पहला मौका नहीं है जब ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल में अपनी ताकत दिखाई हो। 2020 के विधानसभा चुनाव में AIMIM ने इसी इलाके की पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार भी जोकिहाट, अमोर, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, बैसी और कोचाधामन जैसी सीटों पर AIMIM के उम्मीदवारों ने जनता के बीच मजबूत पैठ बनाई है और हजारों वोटों की बढ़त के साथ विजयी होने के बेहद करीब हैं। कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में असदुद्दीन ओवैसी ने तंज़ कसते हुए कहा था कि सीमांचल में अगर उनकी पार्टी पूरी ताकत से उतर गई, तो कोई जाकर रोएगा कि ‘हमसे चॉकलेट छीन ली गई’। उनकी यह टिप्पणी सीधे तौर पर तेजस्वी यादव को इशारा करती थी। दिलचस्प बात यह है कि AIMIM ने वही छह सीटें मांगी थीं जो अब रुझानों में उनके पक्ष में जाती दिख रही हैं।
Bihar Election Result 2025: इस बीच अब मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारों के नाम की भी चर्चा तेज हो गई है। बिहार बीजेपी इंचार्ज विनोद तावड़े ने सीएम के नाम को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि ‘बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत है। हमे ये जो 10000 वाली योजना है इसके वोट नहीं मिले, पिछले 10 सालो से जो योजनाएं चल रही हैं, उसका आशीर्वाद जनता ने दिया है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता ने विकास पर मुहर लगाई है। लालू-तेजस्वी का नारा लोगों ने भुला दिया है। सीएम के सवाल पर तावड़े ने कहा कि अभी आप जीत का जश्न मनाइए, सही समय आने पर सब जवाब मिल जाएगा।’