आयुष चिकित्सक ने अभी तक ड्यूटी जॉइन नहीं की : अधिकारी

आयुष चिकित्सक ने अभी तक ड्यूटी जॉइन नहीं की : अधिकारी

  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 07:12 PM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 07:12 PM IST

पटना, 20 दिसंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सप्ताह की शुरुआत में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान जिस महिला चिकित्सक का नकाब हटाया था, उसने अभी तक ड्यूटी जॉइन नहीं की है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी।

सरकारी टिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य महफूज़ुर रहमान ने कहा कि आज महिला चिकित्सक की जॉइन करने की आखिरी तारीख है, लेकिन सरकार विशेष मामले के रूप में तारीख बढ़ाने पर विचार कर सकती है।

महफूज़ुर रहमान ने कहा, ‘‘आयुष चिकित्सक नुसरत परवीन ने अभी तक जॉइन नहीं किया है और उनके भविष्य के कदम के संबंध में कोई अद्यतन जानकारी नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘नुसरत के परिवार ने कहा कि वे मीडिया कवरेज से बचना चाहते हैं, और महिला चिकित्सक इस पर पुनर्विचार करेगी कि उन्हें जॉइन करना चाहिए या नहीं।’’

यह घटना सोमवार को पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में उस समय हुई थी, जब आयुष चिकित्सक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए एकत्र हुए थे। सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो क्लिप के अनुसार, जब महिला चिकित्सक नियुक्ति पत्र लेने मंच पर पहुंचीं, तो मुख्यमंत्री ने उनका ‘नकाब’ देखा और कहा, “यह क्या है” और फिर नकाब हटा दिया।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप