भोजपुरी गायक रितेश पांडे और पूर्व आईपीएस अधिकारी जेपी सिंह पटना में जन सुराज पार्टी में शामिल

भोजपुरी गायक रितेश पांडे और पूर्व आईपीएस अधिकारी जेपी सिंह पटना में जन सुराज पार्टी में शामिल

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 12:32 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 12:32 PM IST

पटना, 18 जुलाई (भाषा) भोजपुरी गायक रितेश पांडे और हिमाचल प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी जयप्रकाश सिंह शुक्रवार को जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए।

किशोर ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा, ‘हमने जानबूझकर वह दिन चुना है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार आ रहे हैं और वह अपनी बड़ी-बड़ी बातों से लोगों को लुभाने की कोशिश करेंगे।’

इस अवसर पर सारण जिले के निवासी सिंह ने कहा कि उन्होंने 25 साल की सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) इसलिए ली ‘क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि जन सुराज मेरे गृह राज्य में इतिहास रचने वाली है।”

पांडे ने एक हिंदी गीत गाया, जिसमें ‘राज्य में सभी को रोजी रोटी मिले’ सुनिश्चित करने की जन सुराज पार्टी की आकांक्षा को रेखांकित किया गया है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश