Bihar Chunav Result Live: बिहार में शुरू हुई मतगणना, आने लगे रुझान, यहां देखें हर एक अपडेट

Bihar Chunav Result Live: बिहार में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। इससे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू कर दी गई है।

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 08:10 AM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 08:16 AM IST

Bihar Chunav Result Live/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की मतगणना शुरू हो चुकी है।
  • पहले बैलेट पेपर की गिनती की जा रही है।
  • बैलेट की गिनती के बाद EVM के मतों की गिनती शुरू होगी।

Bihar Chunav Result Live: पटना: बिहार की राजनीति में आज का दिन बेहद निर्णायक साबित होने वाला है, क्योंकि राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज सुबह 8:30 बजे EVM से मतगणना शुरू होगी। इससे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू कर दी गई है। वहीं अब रुझान सामने आना भी शुरू हो गए हैं। इस बार हुए रिकॉर्ड 66.9% मतदान के कारण चुनावी तस्वीर पहले से ज़्यादा रोमांचक और अनिश्चित दिखाई देने वाली है। पूरे राज्य में निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या बिहार में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिकॉर्ड पांचवां कार्यकाल हासिल कर पाएंगे।

असंवैधानिक गतिविधि से निपटने के लिए तैयार हैं : तेजस्वी यादव

Bihar Chunav Result Live:  महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि, पार्टी कार्यकर्ता और जनता “मतगणना के दौरान किसी भी असंवैधानिक गतिविधि से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार” हैं। राजद के एक अन्य नेता सुनील कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि “यदि 2020 की तरह मतगणना में बाधा डाली गई, तो सड़कों पर नेपाल जैसी स्थिति देखने को मिलेगी।”

राजद नेताओं की हताशा दिख रही : भाजपा

Bihar Chunav Result Live:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार करते हुए कहा कि राजद नेताओं के बयान उनकी “हताशा” को दर्शाते हैं, क्योंकि जनता ईवीएम में अपनी मुहर लगा चुकी है और “एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है।” प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि वरिष्ठ नेता लगातार मतगणना केंद्रों पर तैनात कार्यकर्ताओं से संपर्क में हैं और उम्मीद है कि जिस तरह मतदान शांतिपूर्ण रहा, उसी तरह मतगणना का दिन भी शांतिपूर्ण रहेगा।