पटना, 23 जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त ए. के. सिन्हा के घर पर आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में शामिल हुए और मां सरस्वती की पूजा की।
मुख्यमंत्री इसके बाद 10, स्ट्रैंड रोड पर आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में भी शामिल हुए।
उन्होंने वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री कुमार ने ‘द पंचे कौटिल्य’ होटल का उद्घाटन कर इसका निरीक्षण किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
भाषा कैलाश जितेंद्र
जितेंद्र