Contractual Teachers Protest: अनुबंधित शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन, सरकारी कर्मचारी का दर्जा मांगा

प्रदर्शनकारी शिक्षक हाल ही में राज्य शिक्षा विभाग द्वारा कई शिक्षकों के खिलाफ शुरू की गई निलंबन सहित सभी विभागीय कार्रवाइयों को तत्काल वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - September 9, 2023 / 08:22 PM IST,
    Updated On - September 9, 2023 / 09:40 PM IST

Contractual teachers protest:

Contractual teachers protest: पटना, 9 सितंबर । बिहार में सरकारी स्कूलों के अनुबंधित शिक्षकों ने सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर शनिवार को सभी जिलों में प्रखंड कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी शिक्षक हाल ही में राज्य शिक्षा विभाग द्वारा कई शिक्षकों के खिलाफ शुरू की गई निलंबन सहित सभी विभागीय कार्रवाइयों को तत्काल वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी।

read more: महाराष्ट्र: दो ऑटोरिक्शा चालकों ने महिला यात्री को अगवा कर बलात्कार का प्रयास किया, गिरफ्तार

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्राथमिक शिक्षक संघ के संयोजक राजू सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ राज्य के लगभग सभी शिक्षक संघों ने सर्वसम्मति से विभाग के हालिया फैसलों के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला किया है। राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने आज अपने-अपने प्रखंड कार्यालयों के बाहर धरना दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला भी फूंका। ’’

Contractual Teachers Protest : राजू सिंह ने दावा किया कि राज्य शिक्षा विभाग ने उन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जिन्होंने शिक्षकों के निलंबन सहित हालिया फैसलों के खिलाफ आवाज उठाई।

read more:  Raipur Medical College: रायपुर मेडिकल कॉलेज को बड़ा तोहफा, CM भूपेश ने किया 700 बिस्तर क्षमता वाले अस्पताल का भूमिपूजन

शिक्षा विभाग ने हाल ही में शिक्षकों और अधिकारियों में परिश्रम करने की भावना को बढ़ाने और राज्य में सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक माहौल में सुधार करने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत