बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मिली ‘जान से मारने की धमकी’, पुलिस ने जांच शुरू की

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मिली ‘जान से मारने की धमकी’, पुलिस ने जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 08:23 PM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 08:23 PM IST

पटना, 27 जुलाई (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सम्राट के एक समर्थक के मोबाइल फोन पर एक संदेश भेजा गया, जिसमें दावा किया गया कि उपमुख्यमंत्री की 24 घंटे के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी।

जब पत्रकारों ने इस मामले पर चौधरी से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के लोग जानते हैं कि हम राज्य के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम बिहार में ऐसा करना जारी रखेंगे।’’

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पुलिस को इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, हमने (धमकी भरे संदेश के आधार पर) जांच शुरू कर दी है… और तकनीकी साक्ष्य जुटा रहे हैं। जल्द ही मामला दर्ज किया जायेगा।’’

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप