बिहार : पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का गुर्गा गिरफ्तार

बिहार : पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का गुर्गा गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 08:55 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 08:55 PM IST

पटना, छह जनवरी (भाषा) बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की विशेष टीम ने पटना के गोला रोड इलाके में छापेमारी कर पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

आरोपी पर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा(टीआरई)-3 के साथ-साथ हरियाणा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) का पेपर लीक कराने में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिपुल कुमार उर्फ बिपुल शर्मा के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

ईओयू के अधिकारियों के अनुसार, बीपीएससी के माध्यम से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरई-3 का पेपर लीक होने के मामले में आर्थिक अपराध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में अब तक 289 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को ईओयू की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि संजीव मुखिया गिरोह का वांछित आरोपी बिपुल कुमार गोला रोड स्थित अपने आवास में छिपा हुआ है। इसके बाद टीम ने उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान बिपुल कुमार ने स्वीकार किया कि वह गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफल कराने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था। उसने यह भी कबूल किया कि वह वर्ष 2023 में हरियाणा एसटीईटी का पेपर लीक कराने में संजीव मुखिया के साथ शामिल था और बीपीएससी की टीआरई-3 परीक्षा में भी उसकी भूमिका रही है।

ईओयू ने बताया कि इस गिरोह के नेटवर्क की विस्तृत जांच की जा रही है तथा आगे और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

भाषा

कैलाश रवि कांत