बिहार: पटना में मुठभेड़ के बाद छह अपराधी गिरफ्तार

बिहार: पटना में मुठभेड़ के बाद छह अपराधी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 02:07 PM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 02:07 PM IST

पटना, 23 मई (भाषा) बिहार पुलिस ने राजधानी पटना के विक्रम क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद हत्या और शस्त्र अधिनियम के कई मामलों में वांछित छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान विशाल कुमार, जितेन्द्र कुमार, अंकित, सोनू कुमार, शुभम कुमार और रितिक कुमार के रूप में की गई है।

बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बृहस्पतिवार शाम को यह गिरफ्तारी दर्ज की गई।

बयान के अनुसार, ‘‘खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने विक्रम क्षेत्र में एक विशेष स्थान पर तलाश अभियान संचालित किया। पुलिस को देखकर सभी आरोपी भागने लगे और भागने के क्रम में उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें विशाल कुमार घायल हो गया। इसके बाद सभी छह आरोपियों को पकड़ लिया गया।’’

बयान में कहा गया है कि इस मुठभेड़ में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चार देशी पिस्तौल, दो मैगजीन, 24 कारतूस, दो मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

भाषा राखी नरेश

नरेश