बिहार: बेरोजगार युवकों ने पटना में सड़कें अवरुद्ध कीं, अधिवास नीति लागू करने की मांग

बिहार: बेरोजगार युवकों ने पटना में सड़कें अवरुद्ध कीं, अधिवास नीति लागू करने की मांग

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 10:22 PM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 10:22 PM IST

पटना, दो जुलाई (भाषा) बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को बेरोजगार युवकों ने प्रदर्शन किया और सड़कें अवरुद्ध कर दीं। प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में अधिवास नीति लागू किए जाने की मांग कर रहे थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मध्य पटना के डाक बंगला चौक पर सड़कें अवरुद्ध कर दीं, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।

छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी यहां डाक बंगला चौराहे के पास एकत्र हुए और सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। वे सरकारी नौकरियों में राज्य के युवाओं का 90 प्रतिशत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए अधिवास नीति लागू करने की मांग कर रहे थे।

छात्र नेता ने कहा, ‘‘राज्य सरकार को सरकारी नौकरियों में राज्य के युवाओं का 90 प्रतिशत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए एक अधिवास नीति पेश करनी चाहिए। अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है, तो हम पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेंगे।’’

बिहार सरकार ने पहले ही राज्य में अधिवास नीति लागू करने की संभावना से इनकार कर दिया है और कहा है कि ऐसा कोई भी कदम भारतीय संविधान के प्रावधानों के खिलाफ होगा।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘डाक बंगला चौक पर पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। उन्हें तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया, क्योंकि उनमें से कुछ ने सड़कों पर लेटकर यातायात को अवरुद्ध कर दिया था।’’

हालांकि, उन्होंने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा लाठीचार्ज किए जाने से इनकार किया।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश