बिहार की अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल, परिसरों की तलाशी

Ads

बिहार की अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल, परिसरों की तलाशी

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 07:10 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 07:10 PM IST

मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर, 28 जनवरी (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों की दो अदालतों को बुधवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। अधिकारियों ने यह जानकारी ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों परिसरों को खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया गया।

मुजफ्फरपुर के नगर पुलिस अधीक्षक मोहिबुल्लाह अंसारी ने कहा, “दोपहर के समय ईमेल के जरिए धमकी मिली थी। यह अफवाह निकली है। ईमेल के स्रोत का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।”

सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते मौके पर पहुंचे और व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने की।

पुलिस ने नागरिकों से अफवाहों पर विश्वास न करने और उन्हें न फैलाने की अपील करते हुए कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

समस्तीपुर में बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शत्रुघन पासवान ने कहा, “बुधवार को दोपहर करीब 1:45 बजे धमकी भरा ईमेल मिला। इसके बाद सभी न्यायिक अधिकारियों की बैठक हुई, जिसके पश्चात अदालत परिसर को खाली कराया गया, जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित हुआ।”

उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में पटना, अररिया और किशनगंज जिलों की कई अदालतों को भी ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिली थीं, जो सभी बाद में अफवाह साबित हुईं।

भाषा कैलाश नोमान

नोमान