बिहार: समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने 853 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत की

Ads

बिहार: समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने 853 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 05:12 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 05:12 PM IST

मुजफ्फरपुर, 23 जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ‘समृद्धि यात्रा’ के दौरान मुजफ्फरपुर जिले में लगभग 853 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास योजनाओं की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने यात्रा के दौरान जिले में जारी विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी की।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, “मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर जिले के लिए 194 करोड़ रुपये की लागत की 89 योजनाओं का शिलान्यास किया और 212 करोड़ रुपये की 47 योजनाओं का उद्घाटन किया।”

नीतीश ने इसके अलावा लगभग 450 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की भी शुरुआत की और अहियापुर प्रखंड में कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) के नवीनीकृत परिसर का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में एकत्रित ‘जीविका दीदियों’ से भी संवाद किया। राज्य सरकार, बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसायटी (बीआरएलपीएस) के माध्यम से विश्व बैंक पोषित बिहार ग्रामीण आजीविका परियोजना को लागू कर रही है, जिसे ‘जीविका’ के नाम से जाना जाता है।

इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण गरीब महिलाओं को सशक्त बनाना है, जिन्हें ‘जीविका दीदी’ कहा जाता है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, कृषि मंत्री राम कृपाल यादव और मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे। भाषा कैलाश जितेंद्र

जितेंद्र